पतंजलि को इकाई के लिए मध्य प्रदेश की मंजूरी मिली

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 12, 2016 11:19AM
पतंजलि को को मध्य प्रदेश सरकार से उत्पादन इकाई लगाने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने महाराष्ट्र के विदर्भ में भी फूड पार्क विकसित करने की तकनीकी निविदा की पात्रता पूरी कर ली है।
योग गुरु रामदेव प्रवर्तित पतंजलि आयुर्वेद को मध्य प्रदेश सरकार से वहां उत्पादन इकाई लगाने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने कहा कि इसके अलावा उसने महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में 230 एकड़ जमीन पर फूड पार्क विकसित करने की तकनीकी निविदा की पात्रता पूरी कर ली है।
मध्य प्रदेश के वित्त एवं उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने इस बारे में पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण को पत्र सौंपा है। कंपनी ने कहा कि वह जल्द ही मध्य प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाएगी। इससे स्थानीय किसानों को उनकी उपज के लिए उचित मूल्य मिल सकेगा।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़