UPI के जरिए पेमेंट करने वाले दें ध्यान, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने होगा ये असर

upi payment
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

अगर यूपीआई पेमेंट करने के दौरान कोई यूजर प्रीपेड पेमेंट इक्विपमेंट का उपयोग करेगा तो उसे पेमेंट पर 1.1 प्रतिशत का इंटरचेंज फीस का भुगतान करना होगा। वहीं नए यूजर के साथ किसी तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए भी नियम में बदलाव हुआ है।

देश भर में लाखों करोड़ों की संख्या में लोग आज के समय में यूपीआई पेमेंट के जरिए ऑनलाइन भुगतान करते है। देश भर में बीते कुछ समय से यूपीआई के जरिए पेमेंट की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। वर्ष 2016 में लॉन्च हुआ यूपीआई आज सर्वाधिक उपयोग होने वाले पेमेंट मोड में शुमार हो गया है। इसी यूपीआई को लेकर एक जनवरी 2024 में कई नियम बदले गए है। इन बदलावों के संबंध में सूचना रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दिसंबर के महीने में ही जारी की थी।

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने गूगल पे, पेटीएम, फोनपे जैसे कई पेमेंट ऐप्स के जरिए लोग पेमेंट करते है। इन ऐप्स के जरिए पेमेंट करना बेहद सुलभ है। मगर अब नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने कहा है कि उन अकाउंट्स को डिएक्टिवेट किया जाएगा जो लंबे समय से एक्टिव नहीं है। यानी जिन यूपीआई आईडी का उपयोग बीते एक वर्ष में नहीं हुआ है, उन्हें अब बंद कर दिया जाएगा।

यूपीआई से होगी इतनी पेमेंट

कॉर्पोरेशन की मानें तो यूपीआई के जरिए पेमेंट करना और सुलभ हो सकेगा। पेमेंट करने की डेली लिमिट को अब बढ़ाया गया है। अब तक यूजर्स एक दिन में एक लाख रुपये की पेमेंट कर सकेंगे। वहीं आरबीआई ने राहत देते हुए अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों में यूपीआई पेमेंट की लिमिट को भी बढ़ाया है। अब इन जगहों पर पेमेंट की लिमिट अधिकतम पांच लाख हो गई है।

जानकारी के मुताबिक अगर यूपीआई पेमेंट करने के दौरान कोई यूजर प्रीपेड पेमेंट इक्विपमेंट का उपयोग करेगा तो उसे पेमेंट पर 1.1 प्रतिशत का इंटरचेंज फीस का भुगतान करना होगा। वहीं नए यूजर के साथ किसी तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए भी नियम में बदलाव हुआ है। इसके तहत नए यूजर के लिए दो हजार रुपये से अधिक का भुगतान करने पर सिर्फ चार घंटे की टाइम लिमिट होगी। चार घंटे में किसी तरह की धोखाधड़ी होने पर इसकी शिकायत की जा सकेगी। 

जल्द आएगा यूपीआई एटीएम

यूपीआई को बढ़ावा देने के लिए भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया कई उपाय कर रहा है। रिजर्व बैंक ने इस संबंध में जापानी कंपनी हिताची के साथ करार किया है। इसके अनुसार यूपीआई एटीएम को लॉन्च किया जाएगा। ये ऐसा एटीएम होगा जिसके जरिए कैश निकालने की प्रक्रिया आसान होगी। कैश एटीएम से निकालने के लिए सिर्फ क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़