जन धन जैसी योजनाओं ने लाखों आकांक्षाओं को पंख दिये: मोदी
मोदी ने आज कहा कि जन धन योजना के जरिये सरकार ने ‘‘लाखों आकांक्षाओं को पंख’’ दिये और साथ ही इसने सामाजिक सुरक्षा योजना, मुद्रा योजना और स्टैंड-अप इंडिया कार्यक्रम की भी शुरूआत की।
जन धन योजना के तीन साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि इस योजना के जरिये सरकार ने ‘‘लाखों आकांक्षाओं को पंख’’ दिये और साथ ही इसने सामाजिक सुरक्षा योजना, मुद्रा योजना और स्टैंड-अप इंडिया कार्यक्रम की भी शुरूआत की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किए जा रहे, गरीबों और पिछड़ों की जिंदगी में गुणात्मक और परिवर्तनकारी बदलाव ‘‘पूरी क्षमता’’ के साथ जारी रहेंगे।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज जन धन योजना के 3 साल पूरे हो गये। मैं करोड़ों लोगों को मुबारकबाद देना चाहता हूं, खासतौर पर गरीबों को जिन्हें इस पहल से फायदा पहुंचा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जन धन क्रांति गरीबों, वंचित और हाशिये पर पहुंच चुके लोगों को वित्तीय मुख्यधारा में लाने का एक ऐतिहासिक आंदोलन है।’’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘जन धन योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, मुद्रा और स्टैंड-अप इंडिया के जरिये हमनें लाखों आकांक्षाओं को पंख दिये हैं।’’
प्रधानमंत्री ने रविवार को कहा था कि 30 करोड़ नये परिवारों का जन धन खाता खुल चुका है जिसमें लगभग 65,000 करोड़ रूपये जमा हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह ‘‘काफी तसल्ली महसूस करते हैं कि तीन साल के अंदर समाज के हाशिये पर मौजूद व्यक्ति अब देश की अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा का हिस्सा है।’’
अन्य न्यूज़