बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर की दौड़ में शामिल हो सकते हैं रघुराम राजन

Raghuram Rajan May Be In Race For Top Post At Bank Of England Report
[email protected] । Apr 24 2018 8:32AM

एक मीडिया रपट के अनुसार बैंक आफ इंग्लैंड के नये गर्वनर पद की दौड़ में शामिल होने वाली संभावित हस्तियों में रघुराम राजन भी हैं। यानी वे भी इस पद की दौड़ में शामिल हो सकते हैं।

लंदन। एक मीडिया रपट के अनुसार बैंक आफ इंग्लैंड के नये गर्वनर पद की दौड़ में शामिल होने वाली संभावित हस्तियों में रघुराम राजन भी हैं। यानी वे भी इस पद की दौड़ में शामिल हो सकते हैं। प्रमुख अखबार ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ की रपट के अनुसार ब्रिटेन की सरकार ने बैंक आफ इंग्लैंड के नये गवर्नर की तलाश शुरू कर दी है। नया गवर्नर अगले साल से कार्यभार संभालेगा।

ब्रिटेन के केंद्रीय बैंक के मौजूदा गवर्नर मार्क कार्ने का कार्यकाल जून 2019 को समाप्त हो रहा है। कार्ने ने 2013 में कार्यभार संभाला और वे बीते तीन दशकों में इस पद पर नियुक्त होने वाले पहले विदेशी हैं। देश के वित्तमंत्री फिलिप हेमंड ने अब संकेत दिया है कि कार्ने के उत्तराधिकारी की तलाश जारी है और अगला गवर्नर भी विदेशी हो सकता है। 

अखबार में लिखा गया है, ‘जाने माने अर्थशास्त्री व भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को आकर्षित करना बड़ी बात होगी।’ अखबार के अनुसार संभावित दावेदारों में भारतीय मूल की ही एक और हस्ती सृष्टि वाडेरा भी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़