रामसिंह परमार होंगे अमूल के नए चेयरमैन

[email protected] । Jan 29 2018 4:27PM
आणंद डेयरी के चेयरमैन रामसिंह परमार को अमूल ब्रांड दुग्ध उत्पादों का कारोबार करने वाले प्रमुख सहकारिता कंपनी गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ लिमिटेड का सर्वसम्मति से चेयरमैन चुना गया है।
आणंद। आणंद डेयरी के चेयरमैन रामसिंह परमार को अमूल ब्रांड दुग्ध उत्पादों का कारोबार करने वाले प्रमुख सहकारिता कंपनी गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ लिमिटेड का सर्वसम्मति से चेयरमैन चुना गया है। भाजपा विधायक जेठा भारवाड़ को महासंघ का वाइस चेयरमैन चुना गया है।
इन दो पदों पर चुनाव महासंघ के मुख्यालय में हुआ। इस मौके पर राज्य की 18 डेयरी सहकारी संघ के चेयरमैन मौजूद रहे। यह भी महासंघ के निदेशक मंडल के सदस्य हैं। राज्यमंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासामा और कौशिक पटेल को राज्य सरकार ने इस चुनाव की जिम्मेदारी दी थी।
इस मौके पर महासंघ के प्रबंध निदेशक आर. एस. सोढी और जिला रजिस्ट्रार (सहकारी संघ) भी मौजूद रहे। राज्य के सभी 18 डेयरी संघों के प्रमुख सत्तासीन भाजपा के सदस्य हैं।
All the updates here:
अन्य न्यूज़