SBI कार्ड के नये प्रबंध निदेशक-सीईओ के तौर पर राममोहन राव ने संभाला प्रभार

SBI Card

एसबीआई कार्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अमारा ने अश्विनी कुमार तिवारी से कार्यभार संभाला है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में 29 साल के सफल कैरियर के साथ अमारा एक अनुभवी बैंकर हैं।

नयी दिल्ली। एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज (एसबीआई कार्ड) ने शनिवार को कहा कि राममोहन राव अमारा ने कंपनी के नए प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पदभार ग्रहण कर लिया है। उनकी नियुक्ति 30 जनवरी, 2021 से दो साल की अवधि के लिए प्रभावी होगी, जिसके लिए शेयरधारकों सहित सभी अपेक्षित अनुमोदन लिया जाना है।

इसे भी पढ़ें: ICICI बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 17.73 प्रतिशत बढ़कर 5,498 करोड़ पर पहुंचा

एसबीआई कार्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अमारा ने अश्विनी कुमार तिवारी से कार्यभार संभाला है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में 29 साल के सफल कैरियर के साथ अमारा एक अनुभवी बैंकर हैं। एसबीआई कार्ड में कार्यभार संभालने से पहले, वह एसबीआई भोपाल सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक थे, जहां उन्होंने दो प्रमुख राज्यों, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का भी प्रबंधन संभाला।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़