रिलायंस फाउंडेशन ने शहीद CRPF जवानों के परिवारों की जिम्मेदारी लेने की पेशकश की
नयी दिल्ली। रिलायंस फाउंडेशन ने पुलवामा आंतकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवारों की शिक्षा और जीवकोपार्जन की पूरी जिम्मेदारी लेने की शनिवार को पेशकश की।
इसे भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमले के बाद से जम्मू में लगा कर्फ्यू, सेना ने दूसरे दिन किया फ्लैग मार्च
रिलायंस फाउंडेशन ने बयान जारी कर कहा, “शहीदों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए रिलायंस फाउंडेशन उनके बच्चों की शिक्षा एवं रोजगार और उनके परिवारों के जीवकोपार्जन की पूरी जिम्मेदारी उठाने को तैयार है।”
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बोले नरेंद्र मोदी, पाकिस्तान आतंकवाद का बन चुका है पर्याय
फाउंडेशन ने कहा कि उसके अस्पताल घायल जवानों के उपचार के लिए तैयार हैं। रिलायंस फाउंडेशन, रिलायंस इंडस्ट्रीज का परोपकारी संगठन है। कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को हुये आतंकी हमले में सीआरपीएफ के कम-से-कम 40 जवान शहीद हो गए थे।
Reliance Foundation reaches out to families of Pulwama CRPF Martyrs #MediaRelease pic.twitter.com/nBttJmf6Iy
— Flame of Truth (@flameoftruth) February 16, 2019