कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, इन 9 जिलों को मिलेगी परिचालन की छूट

KARNATKA

कर्नाटक में संक्रमण से मुक्त नौ जिलों में ग्रामीण उद्यमों को परिचालन की छूट मिली है।कर्नाटक सरकार ने राज्य में लॉकडाउन में ढील देने की बुधवार को घोषणा की थी। राज्य में बृहस्पतिवार से आंशिक ढील मिलने की शुरुआत हो गयी।

बेंगलुरू। कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये लागू लॉकडाउन में और ढील देते हुए संक्रमण से मुक्त नौ जिलों में ग्रामीण उद्यमों को परिचालन शुरू करने की शुक्रवार को छूट दे दी। राज्य के मुख्य सचिव टी.एम. विजय भास्कर ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के संक्रमण से अप्रभावित नौ जिलों यदगिर, कोप्पल, शिवमोगा, चिकमंगलुरू, कोलार, चामराजनगर, रायचूर, हावरी और हासन जिलों में जिला मुख्यालय की सीमा से बाहर के ग्रामीण उद्यमों को परिचालन शुरू करने की मंजूरी दे दी गयी है।’’

इसे भी पढ़ें: अभी तक खरीफ धान बुवाई का रकबा 37.70 प्रतिशत अधिक: कृषि मंत्रालय

कर्नाटक सरकार ने राज्य में लॉकडाउन में ढील देने की बुधवार को घोषणा की थी। राज्य में बृहस्पतिवार से आंशिक ढील मिलने की शुरुआत हो गयी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़