SBI Cards की शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत, 13% लुढ़का शेयर

एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के शेयर में गिरावट के साथ शुरूआत हुई।बीएसई में एसबीआई कार्ड्स के 17.65 लाख शेयरों तथा एनएसई में 2.6 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ। बीएसई में कंपनी का शेयर 12.84 प्रतिशत गिरकर 658 रुपये पर रहा।
नयी दिल्ली। एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के शेयर ने सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार की कमजोर शुरुआत की। कंपनी का शेयर इश्यू की दर 755 रुपये प्रति शेयर की तुलना में करीब 13 प्रतिशत की गिरावट में रहा। बीएसई में कंपनी का शेयर 12.84 प्रतिशत गिरकर 658 रुपये पर रहा।
इसे भी पढ़ें: वित्त मंत्री ने SBI को कहा बेरहम और अयोग्य, बैंक अधिकारी संघ हुआ नाराज
इसी तरह एनएसई में भी यह 12.45 प्रतिशत गिरकर 661 रुपये पर खुला। बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 69,811.44 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के शेयर में गिरावट बाजार की व्यापक धारणा के हिसाब से ही रही। शुरुआती कारोबार में बीएसई के सेंसेक्स में दो हजार अंक से अधिक की गिरावट चल रही थी। बीएसई में एसबीआई कार्ड्स के 17.65 लाख शेयरों तथा एनएसई में 2.6 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ।
अन्य न्यूज़












