सेंसेक्स की 328 अंक की छलांग, 26,000 के पार निकला

[email protected] । Apr 26 2016 5:50PM

वैश्विक बाजार में सुधार तथा कच्चे तेल के दाम चढ़ने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 328 अंक की लंबी छलांग के साथ 26,000 अंक के स्तर को पार कर गया।

मुंबई। वैश्विक बाजार में सुधार तथा कच्चे तेल के दाम चढ़ने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 328 अंक की लंबी छलांग के साथ 26,000 अंक के स्तर को पार कर गया। बड़ी कंपनियों के शेयरों में चली व्यापक लिवाली के बीच सेंसेक्स 4 महीने के उच्चस्तर 26,007 अंक पर पहुंच गया। विदेशी कोषों का प्रवाह जारी रहने से नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7,900 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अपनी नीतिगत बैठक की तैयारी कर रहा है। यूरोपीय बाजारों के मजबूती के रख से खुलने से निवेशकों का भरोसा लौटा है।

बैंक आफ जापान की भी इसी सप्ताह बैठक होनी है। एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला रुख रहा।बं बई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में नीचे रहने के बाद व्यापक लिवाली से सुधरा। अंत में सेंसेक्स 328.37 अंक या 1.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,007.30 अंक पर बंद हुआ। यह इसका एक जनवरी के बाद का उच्च स्तर है। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 201.45 अंक टूटा था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 107.60 अंक या 1.37 प्रतिशत के लाभ से 7,962.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,822.55 से 7,973.05 अंक के बीच रहा। डालर के मुकाबले रुपया भी मजबूत हुआ। मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, सिप्ला, भेल, ल्यूपिन, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी लि., टीसीएस, एशियन पेंट्स और एलएंडटी के शेयर 3.62 प्रतिशत तक चढ़ गए। वहीं दूसरी ओर अडाणी पोर्ट्स, हीरो मोटोकार्प और डॉ. रेड्डीज लैब में गिरावट आई।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़