कोरोना महामारी के बीच स्पाइसजेट ने दिल्ली-रास अल खैमाह उड़ान शुरू की

SPICEJET

स्पाइसजेट ने दिल्ली-रास अल खैमाह उड़ान शुरू की है।स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘‘हमारे 12वें अंतरराष्ट्रीय गंतव्य के रूप में रास अल खैमाह का जुड़ाव हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और हमारे वाणिज्यिक परिचालन का एक बड़ा कदम है।

मुंबई। निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने शुक्रवार को बताया कि उसने दिल्ली से खाड़ी के शहर रास अल खैमाह (आरएके) के लिए अपनी उड़ान शुरू की है। स्पाइसजेट की पहली उड़ान दिल्ली से आरएके शुक्रवार को पहुंची, जो उसका 12वां अंतरराष्ट्रीय गंतव्य है। कंपनी ने बताया कि यह उड़ान सप्ताह में दो दिन होगी।

इसे भी पढ़ें: बहल रहा है अडानी की इस कंपनी का नाम, जानिए कारण

इसके तहत दिल्ली-आरएके रूट पर उड़ानें गुरुवार और रविवार को, तथा वापसी की उड़ानें शुक्रवार और सोमवार को संचालित की जाएंगी। स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘‘हमारे 12वें अंतरराष्ट्रीय गंतव्य के रूप में रास अल खैमाह का जुड़ाव हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और हमारे वाणिज्यिक परिचालन का एक बड़ा कदम है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़