राज्यों ने जीएसटी के लिए कर परामर्शकों की तलाश शुरू की

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 05, 2016 5:04PM
विभिन्न राज्यों ने वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) के बारे में सलाह लेने के लिए कर सलाहकारों की तलाश शुरू कर दी है जो उन्हें इस नयी कर प्रणाली के तकनीकी पहलुओं के बारे में परामर्श दे सकें।
विभिन्न राज्यों ने वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) के बारे में सलाह लेने के लिए कर सलाहकारों की तलाश शुरू कर दी है जो उन्हें इस नयी कर प्रणाली के तकनीकी पहलुओं के बारे में परामर्श दे सकें। केंद्र की अप्रैल 2017 से जीएसटी लागू करने की योजना है और वह इस दिशा में कदम उठा रहा है। पंजाब की राज्य सरकार ने इस मुद्दे पर सलाहकार नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की जो नयी कर प्रणाली के कार्यान्वयन में उसकी मदद करे।
सूत्रों के अनुसार अन्य राज्य भी परामर्शक नियुक्त कर सकते हैं जो कि उन्हें जीएसटी के लिए तैयारी काम में मदद करे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार दो साल के लिए परामर्शक नियुक्त करना चाहती है। सूत्रों ने कहा कि अन्य राज्य सरकारें भी इसी अवधि के लिए कर सलाहकार रख सकती हैं क्योंकि उसके बाद शायद जीएसटी कार्यान्वन से जुड़ी दिक्कतें उतनी नहीं रहें।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़