व्यापार मेले में नकदी रहित लेनदेन के कदम उठाए जा रहे

[email protected] । Nov 17 2016 4:35PM

वाणिज्य मंत्रालय के भारत व्यापार संवर्धन संगठन ने आज कहा कि उसने अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में भागीदारों व फर्मों के लिए लेन देन नकदी रहित बनाने के उद्देश्य से अनेक कदम उठाए हैं।

वाणिज्य मंत्रालय के भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) ने आज कहा कि उसने अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में भागीदारों व फर्मों के लिए लेन देन नकदी रहित बनाने के उद्देश्य से अनेक कदम उठाए हैं। मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। मेला यहां प्रगति मैदान में चल रहा है।

इसके अनुसार इन कदमों के तहत एसबीआई व एक्सिस बैंक के साथ गठजोड़ किया गया है ताकि भाग ले रही फर्मों को पर्याप्त संख्या में स्वाइप मशीनें उपलब्ध कराई जा सकें और भुगतान डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिए आसानी से हो। इसी तरह मेला स्थल पर एटीएम की संख्या भी बढ़ाई गई है। स्टेट बैंक के साथ यह भी गठजोड़ किया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर मेला स्थल पर ही छोटे कारीगरों या उत्पाद विक्रेताओं के खाते खोले जा सकें।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़