Stock Market Updates: RBI policy के ऐलान से पहले बाजार सर्तक, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

सेंसेक्स 57.30 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 62,200.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 12.60 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 18,739 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आरबीआई पॉलिसी के ऐलान के पहले शेयर बाजार अलर्ट नजर आ रहा है। कमजोर ग्‍लोबल संकेतोंके बीच आज घरेलू शेयर बाजार में की सपाट शुरूआत हुई है। सेंसेक्‍स और निफ्टी में फ्लैट ट्रेडिंग है। सेंसेक्स 57.30 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 62,200.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 12.60 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 18,739 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। NTPC, JSWSTEEL, POWERGRID, ONGC, HEROMOTOCO के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं EICHERMOT, KPTAKBANK, APOLLOHOSP, BPCL, SUNPHARMA के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। आज बाजार में बैंक, फाइनेंशियल, आईटी शेयरों पर कुछ दबाव है. निफ्टी पर तीनों इंडेक्‍स लाल निशान में हैं। जबकि मेटल, फार्मा और आटो जैसे इंडेक्‍स हरे निशान में हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 8 जुन 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Tech Mahindra

सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा लिमिटेड में मुक्त बाजार अधिग्रहण के जरिये अपनी हिस्सेदारी 2 फीसदी बढ़ा ली है. एलआईसी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने 1,050.77 रुपये प्रति शेयर की दर से टेक महिंद्रा के 1.9 करोड़ शेयर खुले बाजार से खरीदे हैं, जो कि 2.01 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. इसके साथ ही टेक महिंद्रा लिमिटेड में एलआईसी की हिस्सेदारी बढ़कर 8.84 प्रतिशत हो गई है।

Maruti Suzuki

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्‍हीकल (एसयूवी) सेग्‍मेंट में अपनी स्थिति को मजबूत करने के प्रयासों के तहत ‘जिम्नी’ उतारी है. इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये के बीच है. कंपनी की निगाह एसयूवी सेग्‍मेंट में टॉप पोजिशन हासिल करने पर है. जिम्नी के मैनुअल ट्रिम्स की कीमत 12.74 लाख रुपये से 13.85 लाख रुपये के बीच है, जबकि 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रिम्स की कीमत 13.94 लाख से 15.05 लाख रुपये के बीच है।

NHPC

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने 44,000 करोड़ रुपये के निवेश से 7,350 मेगावॉट क्षमता की पंप स्टोरेज हाइड्रो परियोजनाएं विकसित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता किया है. बिजली मंत्रालय ने कहा कि समझौता ज्ञापन (एमओयू) में 7,350 मेगावॉट की कुल क्षमता वाली चार पंप स्टोरेज परियोजनाओं- कालू – 1,150 मेगावॉट, सावित्री – 2,250 मेगावॉट, जालोंद – 2,400 मेगावॉट और केंगाडी -1,550 मेगावॉट के विकास की परिकल्पना की गई है।

Wipro

प्रौद्योगिकी सेवाओं और परामर्श कंपनी ने सिस्को के साथ साझेदारी में एक प्रबंधित निजी 5G-ए-ए-सर्विस समाधान लॉन्च किया. नई पेशकश उद्यम ग्राहकों को उनके मौजूदा LAN/WAN/क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ निजी 5G के सहज एकीकरण के माध्यम से बेहतर व्यावसायिक परिणाम प्राप्त करने में सक्षम बनाती है।

Tech Mahindra

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने पिछले सात महीनों में 1,050.77 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर अतिरिक्त 1.9 करोड़ शेयर या कंपनी की इक्विटी का 2 प्रतिशत खरीदा है। जिसके बाद अब बीमाकर्ता के पास Tech Mahindra में 8.84 फीसदी की हिस्सेदारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़