Stock Market Updates: हरे रंग के साथ खुला बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में अच्छी रैली है। बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 344.1 अंक चढ़कर 58,418.78 अंक पर आया, निफ्टी 99.75 अंक की बढ़त के साथ 17,207.25 अंक पर था। BAJFINANCE, BAJAJFINSV, HINDALCO, TATACONSUM, SBILIFE के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं BPCL, COALINDIA, CIPLA, POWERGRID, HDFCBANK निफ्टी पर ज्यादातर सेक्टर के इंडेक्स हरे निशान में हैं। आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी है। निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है। बैंक, फाइनेंशियल, आटो और मेटल इंडेक्स भी मजबूत हुए हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 23 मार्च 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।
Tata Motors
वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने 1 अप्रैल, 2023 से अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि कीमतों में वृद्धि एक अप्रैल से लागू होने वाले बीएस-6 उत्सर्जन मानदंड के दूसरा चरण के मद्देनजर की गई है। कंपनी ने बयान में कहा कि कीमतों में यह बढ़ोतरी कमर्शियल वाहनों की पूरी सीरीज पर लागू होगी। यह अलग-अलग मॉडल और संस्करण के अनुरूप भिन्न-भिन्न होगी।
NTPC
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक एनटीपीसी लिमिटेड की इकाई एनटीपीसी रिन्यूअबल एनर्जी लिमिटेड (एनटीपीसी आरईएल) ने भारतीय सेना के साथ एक समझौता किया है। जिसके तहत वह सशस्त्र बलों के प्रतिष्ठानों में हरित हाइड्रोजन परियोजनाएं लगाएगी। एनटीपीसी ने एक बयान में कहा कि सेना के साथ हुए समझौते के तहत बिजली आपूर्ति के लिए चरणबद्ध ढंग से हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं की स्थापना की जाएगी। ये परियोजनाएं लगाने के लिए स्थलों की पहचान भी मिलकर की जाएगी।
Indian Oil Corporation
कंपनी को 61,077 करोड़ रुपये की अनुमानित परियोजना लागत पर पारादीप, ओडिशा में एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स स्थापित करने की मंजूरी मिली है। यह परियोजना कंपनी के पेट्रोकेमिकल इंटेंसिटी इंडेक्स में सुधार करेगी और इसके जीवाश्म ईंधन कारोबार को जोखिम से मुक्त करेगी।
Bandhan Bank
बैंक को 2,614.03 करोड़ रुपये और रुपये के राइट-ऑफ पोर्टफोलियो के लिए 369.20 करोड़ रुपये की बाध्यकारी बोली प्राप्त हुई। संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी को ऋण हस्तांतरित करने के लिए सुरक्षा रसीद विचार के आधार पर 2,316.32 करोड़ रुपये की बैंकिंग इकाइयों से उत्पन्न एनपीए के लिए 370.62 करोड़।
इसे भी पढ़ें: इस साल छह प्रमुख शहरों में कार्यालय स्थल की मांग 25-30 प्रतिशत घटेगी : Report
Hindustan Zinc
वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को 26 रुपये प्रति शेयर का चौथा इंटरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है. इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष (2022-23) के लिए एचजेडएल की तरफ से शेयरधारकों को दिया जाने वाला कुल डिविडेंड रिकॉर्ड 32,000 करोड़ रुपये हो गया है। इस तरह एचजेडएल देश में सर्वाधिक डिविडेंड देने वाली कंपनियों में शामिल हो गई है। कंपनी ने कहा कि निर्धारित समयसीमा के भीतर इस इंटरिम डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा।
अन्य न्यूज़