टेक महिंद्रा करेगी 1,956 करोड़ रुपये की शेयर पुनर्खरीद

tech-mahindra-will-repurchase-shares-of-rs-1956-crore
[email protected] । Feb 21 2019 6:19PM

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि वह 950 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 2.05 करोड़ (2,05,85,000) शेयरों की पुनर्खरीद करेगी।

नयी दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा ने बृहस्पतिवार को 1,956 करोड़ रुपये की शेयर पुनर्खरीद की घोषणा की। कंपनी 950 रुपये प्रति शेयर के आधार पर भुगतान करेगी जो उसकी मौजूदा शेयर कीमत से 14.59 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के निदेशक मंडल ने इस पुनर्खरीद की अनुमति दे दी है।

इसे भी पढ़ें- DCC ने Airtel, Vodafone, Idea पर लगे जुर्माने के बारे में फैसला टाला

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि वह 950 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 2.05 करोड़ (2,05,85,000) शेयरों की पुनर्खरीद करेगी।

इसे भी पढ़ें- मोबाइल कंपनी Vivo भारत में 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

यह खरीद 1,956 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगी। इसके लिए कंपनी ने शेयर की रिकॉर्ड तिथि छह मार्च 2019 रखी है। वर्तमान में कंपनी का शेयर 829 रुपये पर चल रहा है, ऐसे में पुनर्खरीद का मुल्य उसके शेयर की मौजूदा कीमत से 14.59 प्रतिशत अधिक है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़