तीन दिवसीय Rajasthan अंतरराष्ट्रीय एक्सपो जोधपुर में 20 मार्च से शुरू होगा

Rajasthan International Expo
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

रावत ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा, राजस्थान अंतरराष्ट्रीय एक्सपो की परिकल्पना राज्य के हस्तशिल्प उद्योग को वैश्विक स्तर पर अपना प्रभाव दिखाने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है।

जोधपुर में 20 मार्च से शुरू हो रहे तीन दिवसीय राजस्थान अंतरराष्ट्रीय एक्सपो में 17 देशों के 95 खरीदार हिस्सा लेंगे। उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 21 मार्च को औपचारिक रूप से प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। रावत ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा, राजस्थान अंतरराष्ट्रीय एक्सपो की परिकल्पना राज्य के हस्तशिल्प उद्योग को वैश्विक स्तर पर अपना प्रभाव दिखाने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है।

राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड (राजसिको) और राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय एक्सपो में मुख्य रूप से अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, सऊदी अरब, यूएई, स्वीडन और थाईलैंड सहित 17 देशों के 95 खरीदार आएंगे। इसके अलावा 234 भारतीय खरीदार भी प्रदर्शनी में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि एक्सपो में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बाड़मेर, अजमेर, भीलवाड़ा, जैसलमेर, अलवर, चूरू आदि शहरों से 145 प्रदर्शक भाग लेंगे। ये प्रदर्शक हस्तशिल्प, वस्त्र, कृषि और खाद्य उत्पाद, धातु, चमड़ा, कालीन, रत्न और आभूषण जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़