TI क्लीन मोबिलिटी मार्च, 2024 तक जुटाएगी 3,000 करोड़ रुपये

TI Clean
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

कंपनी ने शनिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा किटीआईआई ने इसमें से 639 करोड़ रुपये का निवेश पहले ही कर दिया है। टीआईसीएम इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों के विनिर्माण और विपणन पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

ट्यूब इन्वेस्टमेंट इंडिया (टीआईआई) की अनुषंगी टीआई क्लीन मोबिलिटी (टीआईसीएम) अपने इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार को गति देने के लिए अगले साल मार्च तक 3,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी ने शनिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा किटीआईआई ने इसमें से 639 करोड़ रुपये का निवेश पहले ही कर दिया है। टीआईसीएम इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों के विनिर्माण और विपणन पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

यह अपनी अनुषंगियों के माध्यम से भारी इलेक्ट्रिक व्यावसायिक वाहनों ई-ट्रैक्टरों के विनिर्माण और विपणन पर भी ध्यान दे रही है। बयान के अनुसार, “टीआई क्लीन मोबिलिटी ने हिस्सेदारी और अनिवार्य रूप से अधिमान्य परिवर्तित शेयरों (सीसीपीएस) के रूप में 1,950 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने के लिए टीआईआई, मल्टीपल्स प्राइवेट इक्विटी फंड-3, भारतीय स्टेट बैंक और अन्य सह-निवेशकों के साथ निश्चित दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए हैं।” टीआईसीएम का मार्च 2024 के अंत तक 1,050 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जुटाने की भी योजना है। इस तरह कुल जुटाई जाने वाली राशि बढ़कर 3,000 करोड़ रुपये हो जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़