केंद्रीय मंत्री Vaishnav ने सिरमा एसजीएम की लैपटॉप असेंबली लाइन की आधारशिला रखी

Vaishnav
प्रतिरूप फोटो
ANI

अश्विनी वैष्णव ने इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन एवं विनिर्माण कंपनी सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी लिमिटेड की तमिलनाडु इकाई में लैपटॉप की एक नई ‘असेंबली लाइन’ की आधारशिला रखी। सिरमा एसजीएस ने चेन्नई स्थित अपने अत्याधुनिक संयंत्र में लैपटॉप बनाने के लिए एआई-संचालित पर्सनल कंप्यूटर विनिर्माता एमएसआई के साथ साझेदारी की है।

चेन्नई । केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन एवं विनिर्माण कंपनी सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी लिमिटेड की तमिलनाडु इकाई में लैपटॉप की एक नई ‘असेंबली लाइन’ की आधारशिला रखी। सिरमा एसजीएस ने चेन्नई स्थित अपने अत्याधुनिक संयंत्र में लैपटॉप बनाने के लिए एआई-संचालित पर्सनल कंप्यूटर विनिर्माता एमएसआई के साथ साझेदारी की है। एक बयान के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री वैष्णव ने लैपटॉप उत्पादन की नई असेंबली लाइन की आधारशिला रखने के बाद कहा कि यह मेक इन इंडिया पहल में एकमील का पत्थर है।

उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण परिवेश के विकास में सिरमा एसजीएस के प्रयासों की सराहना की और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में इस तरह की पहल की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतेंद्र सिंह ने कहा, यह सहयोग न केवल हमारे आईटी हार्डवेयर विनिर्माण को बढ़ावा देता है।

एमएसआई जैसी वैश्विक दिग्गज के मानकों को पूरा करने वाले, उच्च गुणवत्ता वाले अभिनव समाधान देने की हमारी क्षमता को भी रेखांकित करता है। बयान के मुताबिक, सिरमा एसजीएस 20 देशों में 270 से अधिक ग्राहकों को सेवाएं देती है। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने लगभग 3,212 करोड़ रुपये का एकीकृत राजस्व अर्जित किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़