सिक्का ने पेश की इंफोसिस की ‘स्वदेशी चालक रहित’ कार्ट

Vishal Sikka offers Driverless Cart of Infosys
[email protected] । Jul 14 2017 4:09PM

इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का आज जब कंपनी के परिणामों के बारे में बात करने के लिए मीडिया से मुखातिब होने पहुंचे तो वह एक ‘चालक रहित’ कार्ट (छोटा वाहन) में बैठकर आए।

बेंगलुरू। इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का आज जब कंपनी के परिणामों के बारे में बात करने के लिए मीडिया से मुखातिब होने पहुंचे तो वह एक ‘चालक रहित’ कार्ट (छोटा वाहन) में बैठकर आए। इसका विकास कंपनी ने स्वदेश में ही अपने मैसूर स्थित केंद्र में किया है। सिक्का के अनुसार इंफोसिस स्वाचालित वाहनों का विकास कर रही है। इसका लक्ष्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) जैसी नयी तकनीकों पर कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना है।

सिक्का ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे और प्रवीन (मुख्य परिचालन अधिकारी) के लिए मैसूर के इंफोसिस इंजीनियरिंग सर्विसेज में एक स्वाचालित वाहन का निर्माण किया गया है। कौन कहता है कि हम बदलाव लाने वाली तकनीक का निर्माण नहीं कर सकते?’’ यह वाहन सेंसरों से लैस है जो इसे बिना चालक के चलने में सक्षम बनाता है। यह एक गोल्फ कार्ट की तरह है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़