Vistara और Japan Airlines ने कोड साझा करने का समझौता किया

vistara-and-japan-airlines-compromised-to-share-code
[email protected] । Feb 22 2019 4:58PM

कोड साझा किये जाने से एक एयरलाइन अपने सहयोगी एयरलाइन में सीटों की बुकिंग करता है। ब्रिटिश एयरवेज के बाद विस्तार दूसरी ऐसी कंपनी है, जिसके साथ जेएएल ने कोड साझा करने का समझौता किया है।

मुंबई। पूर्ण विमान सेवा प्रदाता एयरलाइन विस्तार ने जापान एयरलाइन्स (जेएएल) के साथ कोड साझा करने का समझौता किया है। इस कदम से विस्तार के ग्राहक आसानी से भारत से जापान और वहां से यहां की यात्रा कर सकते हैं। विस्तार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों एयरलाइनों के बीच किया गया यह समझौता फरवरी से प्रभावी है।

इसे भी पढ़ें- किसानों की फसल पद्धति में बदलाव चाहते हैं नितिन गडकरी

कोड साझा किये जाने से एक एयरलाइन अपने सहयोगी एयरलाइन में सीटों की बुकिंग करता है। ब्रिटिश एयरवेज के बाद विस्तार दूसरी ऐसी कंपनी है, जिसके साथ जेएएल ने कोड साझा करने का समझौता किया है।

इसे भी पढ़ें- शक्तिकांत दास ने बैंक अधिकारियों पूछा, कर्ज क्यों नहीं किया जा रहा सस्ता

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़