विप्रो के सीईओ अबिदअली जेड नीमचवाला ने इस्तीफा देने का लिया फैसला

wipro-ceo-abidali-z-neemuchwala-decides-to-resign
[email protected] । Jan 31 2020 9:42AM

कंपनी ने बताया कि 52 वर्षीय नीमचवाला तब तक इस पद पर बने रहेंगे जब तक उनकी जगह पर कोई नई नियुक्ति नहीं हो जाती है। ऐसा करने का मकसद यह है कि कंपनी का कामकाज प्रभावित न हो।

नयी दिल्ली। सूचना एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी विप्रो ने शुक्रवार को बताया कि उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक अबिदअली जेड नीमचवाला ने इस्तीफा देने का फैसला किया है। कंपनी ने बताया कि 52 वर्षीय नीमचवाला तब तक इस पद पर बने रहेंगे जब तक उनकी जगह पर कोई नई नियुक्ति नहीं हो जाती है। ऐसा करने का मकसद यह है कि कंपनी का कामकाज प्रभावित न हो।

इसे भी पढ़ें: दुनिया में सबसे खराब ट्रैफिक बंगलूरू में, टॉप 10 में चार भारत के यह शहर

उसने बताया कि नीमचवाला ने अपनी पारिवारिक प्रतिबद्धताओं की वजह से पद से हटने का निर्णय लिया है। कंपनी ने नीमचलवाला के नेतृत्व और योगदान के लिए शुक्रिया अदा किया है। वहीं नीमचवाला ने कहा कि उनके लिए विप्रो में सेवा देना सम्मान की बात रही है। उन्होंने अजीम प्रेमजी को इसके लिए धन्यवाद दिया।

इसे भी पढ़ें: जलवायु परिवर्तन जैसे गंभीर मुद्दे पर सरकार की है नजर : रतन लाल कटारिया

All the updates here:

अन्य न्यूज़