Yellen ने कांग्रेस को बताया, मजबूत है अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली

Yellen
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

कुछ रिपब्लिकन सासंदों ने इस कदम को बैंक ‘बेलआउट’ बताकर इसकी आलोचना भी की। येलेन, बाइडन सरकार की पहली अधिकारी हैं, जिन्होंने दो बैंकों की विफलता के बाद बिना बीमा वाले धन की रक्षा के मुद्दे पर सांसदों का सामना किया।

अमेरिकी इतिहास में दूसरे सबसे बड़े बैंक पतन के एक सप्ताह बाद वित्त मंत्री जेनेट येलेन सीनेट की वित्त समिति को बताया कि देश की बैंकिंग प्रणाली मजबूत है। येलेन ने बृहस्पतिवार को समिति के सामने उपस्थित होकर यह भरोसा भी दिलाया कि अमेरिकी नागरिक बैंकों में जमा अपने धन को लेकर निश्चिंत रह सकते हैं। कुछ रिपब्लिकन सासंदों ने इस कदम को बैंक ‘बेलआउट’ बताकर इसकी आलोचना भी की। येलेन, बाइडन सरकार की पहली अधिकारी हैं, जिन्होंने दो बैंकों की विफलता के बाद बिना बीमा वाले धन की रक्षा के मुद्दे पर सांसदों का सामना किया।

उन्होंने वित्त समिति को बताया कि सरकार ने यह फैसला जनता को भरोसे को मजबूत करने के लिए किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं समिति के सदस्यों को भरोसा दिलाती हूं कि हमारी बैंकिंग प्रणाली मजबूत बनी हुई है और अमेरिकी भरोसा कर सकते हैं कि जब भी जरूरत होगी, उनकी जमा राशि उनके पास होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़