Yellen ने कांग्रेस को बताया, मजबूत है अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली

अमेरिकी इतिहास में दूसरे सबसे बड़े बैंक पतन के एक सप्ताह बाद वित्त मंत्री जेनेट येलेन सीनेट की वित्त समिति को बताया कि देश की बैंकिंग प्रणाली मजबूत है। येलेन ने बृहस्पतिवार को समिति के सामने उपस्थित होकर यह भरोसा भी दिलाया कि अमेरिकी नागरिक बैंकों में जमा अपने धन को लेकर निश्चिंत रह सकते हैं। कुछ रिपब्लिकन सासंदों ने इस कदम को बैंक ‘बेलआउट’ बताकर इसकी आलोचना भी की। येलेन, बाइडन सरकार की पहली अधिकारी हैं, जिन्होंने दो बैंकों की विफलता के बाद बिना बीमा वाले धन की रक्षा के मुद्दे पर सांसदों का सामना किया।
उन्होंने वित्त समिति को बताया कि सरकार ने यह फैसला जनता को भरोसे को मजबूत करने के लिए किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं समिति के सदस्यों को भरोसा दिलाती हूं कि हमारी बैंकिंग प्रणाली मजबूत बनी हुई है और अमेरिकी भरोसा कर सकते हैं कि जब भी जरूरत होगी, उनकी जमा राशि उनके पास होगी।
अन्य न्यूज़