यस बैंक का 15,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिये लाया गया फॉलोआन FPO 93 प्रतिशत अभिदान पाने के साथ पार लगा

एसबीआई कैपिटल मार्किट्स ने एफपीओ के लिये वचन दिया था। किसी भी इश्यू को यदि उसके कुल आकार का 90 प्रतिशत तक अभिदान मिल जाता है तो उसे सफल मान लिया जाता है। यस बैंक ने एफपीओ के लिये 12 से 13 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।
नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र के यस बैंक का 15,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिये लाया गया फॉलोआन सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) शुक्रवार को 93 प्रतिशत अभिदान पाने के साथ पार पाने में सफल रहा। एफपीओ में एंकर निवेशक के हिस्से को भी शामिल करने के बाद कुल अभिदान 95 प्रतिशत हो जायेगा। बैंक को एसबीआई कैपिटल मार्किट्स की मदद से 15,000 करोड़ रुपये की लक्षित राशि प्राप्त हो जायेगी।
इसे भी पढ़ें: ओडिशा के उद्योग मंत्री ने कपड़ा क्षेत्र को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया
एसबीआई कैपिटल मार्किट्स ने एफपीओ के लिये वचन दिया था। किसी भी इश्यू को यदि उसके कुल आकार का 90 प्रतिशत तक अभिदान मिल जाता है तो उसे सफल मान लिया जाता है। यस बैंक ने एफपीओ के लिये 12 से 13 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था। इश्यू 15 जुलाई को खुलकर आज बंद हो गया।
अन्य न्यूज़












