निवेशक सम्मेलन: योगी सरकार को मिले 9,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव

Yogi government
Creative Common
सरकार ने लखनऊ में 10-12 फरवरी को होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन से पहले चंडीगढ़ में बैठकें की। बयान में कहा गया कि चंडीगढ़ में आयोजित आठवें और आखिरी प्रचार-प्रसार में 9,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले।
चंडीगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को यहां निवेशक सम्मेलन को लेकर बैठक की और 9,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव जुटाए। सरकार ने लखनऊ में 10-12 फरवरी को होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन से पहले चंडीगढ़ में बैठकें की। बयान में कहा गया कि चंडीगढ़ में आयोजित आठवें और आखिरी प्रचार-प्रसार में 9,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले। इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी , कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख और गृह रक्षा राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति मौजूद थे। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में 26 सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए। इन निवेश प्रस्तावों के जमीन पर आने से राज्य में 20,000 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़