IIM College Fees: ये हैं देश के 5 बेस्ट आईआईएम कॉलेज, यहां देखिए कितनी होगी MBA प्रोग्राम की फीस

IIM College
Creative Commons licenses/Wikimedia Commons

आईआईएम कलकत्ता ने बहुप्रतीक्षित कॉमन एडमिशन टेस्ट साल 2024 के परिणामों को लेकर 19 दिसंबर को लेकर ऑफिशियल घोषणा कर दी है। आज हम आपको कुछ प्रतिष्ठित टॉप IIM कॉलेजों की MBA प्रोग्राम के लिए लगने वाली फीस के बारे में बताने जा रहे हैं।

आईआईएम कलकत्ता ने बहुप्रतीक्षित कॉमन एडमिशन टेस्ट साल 2024 के परिणामों को लेकर 19 दिसंबर को लेकर ऑफिशियल घोषणा कर दी है। इसमें बताया गया है कि 14 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल का परफेक्ट स्कोर प्राप्त किया है। इस एग्जाम को देने वाले कैंडिडेट्स अब ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसी स्कोर से अब IIM कॉलेजों में एडमिशन प्रोसेस शुरू होगी।

भारतीय प्रबंधन संस्थानों में MBA कोर्सेज के लिए फीस कार्यक्रम के आधार पर काफी अलग हो सकती है। साल 2024 तक एमबीए कार्यक्रमों के लिए कुल फीस IIM संबलपुर में करीब 13.08 लाख रुपए से लेकर IIM कलकत्ता में 27 लाख तक है। वहीं बाकी सभी IIM की फीस इन्हीं के बीच आती है। वहीं सबसे प्रतिष्ठित कहे जाने वाले IIM अहमदाबाद प्रमुख कार्यक्रम के लिए करीब 25 लाख रुपए फीस चार्ज करता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ प्रतिष्ठित टॉप IIM कॉलेजों की MBA प्रोग्राम के लिए लगने वाली फीस के बारे में बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: UPSSSC Stenographer Recruitment 2024: यूपी में स्टेनोग्राफर के 661 पदों पर भर्ती शुरू, 25 जनवरी है आवेदन की लास्ट डेट

कॉलेज का नाम और फीस

आईआईएम अहमदाबाद- 24.61 लाख रुपये से 25 लाख रुपये

आईआईएम कलकत्ता- 27 लाख रुपये से 25.89 लाख रुपये

आईआईएम बेंगलुरु- 24.5 लाख रुपये से 27 लाख रुपये

आईआईएम लखनऊ- 20.7 लाख रुपये से 23.50 लाख रुपये

आईआईएम कोझिकोड- 20.5 लाख रुपये से 22.50 लाख रुपये

आमतौर पर IIM बैंगलोग, IIM अहमदाबाद और IIM कलकत्ता जैसे स्थापित IIM की फीस 21 लाख रुपए से लेकर 25 लाख रुपए के बीच होती है। वहीं IIM बोधगया और IIM जम्मू जैसे नए IIM को बेबी आईआईएम भी कहा जाता है। इन कॉलेजों की फीस 17 लाख रुपए से लेकर 20 लाख रुपए के बीच होती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़