IIT Madras Scholarship: योग्यता है तो IIT मद्रास है, मेधावी छात्रों को मिल रही है लाखों की स्कॉलरशिप का लाभ

आईआईटी मद्रास देश के टॉप एजुकेशन इंस्टीट्यूट में से एक है। NIRF रैंकिंग में लगातार नंबर 1 पर रहा यह इंस्टीट्यूट पढ़ाई के अलावा सभी छात्रों को मौका देने में आगे है। ऐसे में आज हम आपको इन स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
आईआईटी मद्रास देश के टॉप एजुकेशन इंस्टीट्यूट में से एक है। आईआईटी मद्रास अपने होनहार और जरूरतमंद छात्रों को सालाना स्कॉलरशिप दे रहा है। यह सहायता या तो ट्यूशन फीस में छूट के रूप में दी जाती है या फिर छात्रों के बैंक अकाउंट में सीधे आर्थिक सहायता के रूप में जमा कर दी जाती है। NIRF रैंकिंग में लगातार नंबर 1 पर रहा यह इंस्टीट्यूट पढ़ाई के अलावा सभी छात्रों को मौका देने में आगे है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इन स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
जरूरतमंद छात्रों के लिए स्कॉलरशिप
बता दें कि आईआईटी मद्रास ने उन स्टूडेंट्स के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनके पेरेंट्स की सालाना आय एक निश्चित सीमा के अंदर है।
इसे भी पढ़ें: Jal Shakti Ministry Internship: जल शक्ति मंत्रालय में इंटर्नशिप का बंपर मौका, ₹15,000 स्टाइपेंड के साथ मिलेगा सरकारी अनुभव
इंस्टीट्यूट फ्री स्टूडेंटशिप
जिन छात्रों के परिवार की सालाना आय 4.50 लाख रुपए या इससे कम है, वह छात्र भी इस स्कॉलरशिप के योग्य हैं। यह स्कीम 25 फीसदी स्टूडेंट्स को मिलती है, साथ ही इसमें ट्यूशन फीस में 67 फीसदी तक की छूट दी जाती है।
इंस्टीट्यूट SC/ST स्कॉलरशिप
एससी/एसटी कैटेगिरी के वह छात्र जिनके परिवार की आय 4.50 लाख रुपए या फिर इससे कम है, उन छात्रों को इस स्कॉलरशिप का फायदा मिलेगा। इसमें ट्यूशन फीस में पूरी छूट के साथ मेस का फ्री खाना और हर महीने 250 रुपए का पॉकेट अलाउंस दिया जाता है।
मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप
इस स्कॉलरशिप स्कीम के तहत 4.50 लाख रुपए से कम आय वाले स्टूडेंट्स को ट्यूशन फीस में 67 फीसदी की छूट मिलती है।
इंस्टीट्यूय नोटेशनल प्राइज
आईआईटी मद्रास द्वारा दी जाने वाली यह स्कॉलरशिप स्कीम प्राइज रैंक के आधार पर 7% छात्रों को दिया जाता है। जिसमें 1,000 रुपए की एकमुश्त राशि मिलती है।
गिरीश रेड्डी स्कॉलरशिप
इनमें सबसे टॉप JEE रैंक लाने वाले या स्कूल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सालाना 25,000 रुपए दिए जाते हैं। लेकिन यह तभी मिलेंगे जब परिवार की आय 5 लाख रुपए से कम होगी।
बता दें कि सभी स्कॉलरशिप का फायदा लेने के लिए हर सेमेस्टर में कम से कम 5.0 GPA बनाए रखना आवश्यक है। वहीं गिरीश रेड्डी स्कॉलरशिप के लिए 8.0 GPA जरूरी है। इसके साथ ही मेधावी स्टूडेंट्स को बिना किसी आर्थिक रुकावट के अपनी पढ़ाई पूरी करने का मौका मिलेगा।
अन्य न्यूज़












