केएल राहुल और श्रेयस अय्यर हो सकते हैं एशिया कप 2023 से बाहर, फिटनेस बनी मुसीबत!

आयरलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिलने पर पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने उनकी फिटनेस पर सवाल उठाए हैं।
लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी हो गई है। दरअसल, बुमराह को आयरलैंड (IND vs IRE) के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए बतौर कप्तान शामिल किया गया है। इस दौरान भारत और आयरलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसी सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है। लेकिन इस टीम में केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) शामिल नहीं हैं। बता दें कि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने राहुल और अय्यर की फिटनेस पर सवाल खड़े किए हैं।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा कि, क्या आरयलैंड के खिलाफ केएल राहुल और अय्यर को भारतीय टीम में शामिल ना किए जाने का मतलब ये है कि दोनों खिलाड़ियों ने अभी तक फिटनेस हासिल नहीं की है। इस दौरान उन्होंने कहा, "सप्रीत बुमराह टीम में वापस आ गए हैं। अब वो आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी भी संभालेंगे। लेकिन केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दोनों का नाम इस टीम में नहीं है। क्या अब भी उनकी फिटनेस पर संदेह है?" केएल राहुल को आईपीएल 2023 के दौरान चोट लगी थी। जबकि अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कमर में चोट लगी थी। दोनों को सर्जरी के दौर से भी गुजरना पड़ा है।
वहीं आकाश चोपड़ा ने बुमराह को लेकर कहा कि, वो 24 कैरेट खरा सोना हैं। वो एक राष्ट्रीय संपत्ति हैं। हमें उन्हें बचाकर रखना होगा। हालांकि, कम से कम दो बार ऐसा हुआ है जब उनका नाम आया और फिर उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिए। ये देखना अहम है कि अब जब उनका नाम आ गया है तो वो फिट हैं। तैयार हैं, और उपलब्ध भी हैं। उन्हें खेलने की जरूरत है।
अन्य न्यूज़












