Asia Cup 2025 IND vs PAK: कुल 18 बार एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का हुआ आमना-सामना, जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े

IND vs PAK
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 8 2025 1:18PM

इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। जबकि इस टूर्नामेंट की शुरुआत वनडे फॉर्मेट के साथ हुई थी। अब दोनों फॉर्मेट में ये खेला जाता है। एशिया कप टी20 फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मैच हुए हैं जबकि 15 बार दोनों ही टीमें वनडे फॉर्मेट में टकराई हैं।

9 सितंबर, मंगलवार से एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है। वहीं इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं जो कि यूएई में एक-दूसरे से टकराएंगी। वहीं इस दौरान भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ करेंगी। जबकि टीम इंडिया का अहम मुकाबला 14 सितंबर को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। बता दें कि,दोनों ही टीमें एशिया कप के इतिहास में एक-दूसरे से 18 बार भिड़ चुकी हैं। जहां भारत को 10 तो पाकिस्तान को 8 में जीत नसीब हुई है। 

फिलहाल, इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। जबकि इस टूर्नामेंट की शुरुआत वनडे फॉर्मेट के साथ हुई थी। अब दोनों फॉर्मेट में ये खेला जाता है। एशिया कप टी20 फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मैच हुए हैं जबकि 15 बार दोनों ही टीमें वनडे फॉर्मेट में टकराई हैं। आखिरी बार जब एशिया कप में दोनों आमने-सामने थी वो ओडीआई फॉर्मेट था। 

एशिया कप का पिछला सीजन 2023 में खेला गया था, जो की वनडे फॉर्मेट में खेला गया था। इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच 1 मैच खेला गया था। 10 सितंबर को हुए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हराया था। भारत ने 356 रन बनाए थे और पाकिस्तान की पूरी टीम 128 रन पर ही ढेर हो गई थी। कोहली ने 94 गंदों में नाबाद 122 रन बनाए थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। जबकि कुलदीप यादव ने 8 ओवरों में 25 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे।

जबकि टी20 फॉर्मेट में एशिया कप का पिछला सीजन 2022 में खेला गया था। इसके ग्रुप मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया था लेकिन सुपर-4 में पाकिस्तान ने बाजी मारी थी। एशिया कप टी20 फॉर्मेट में ये दोनों टीमों का आखिरी मैच था। पाकिस्तान ने 182 रनों के लक्ष्य को आखिरी ओवर में हासिल कर 5 विकेट से जीत अपने नाम की थी। 


टी20 में भारत-पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड

कुल मैच- 13

भारत ने जीते- 9

पाकिस्तान ने जीते- 3

टाई- 1

All the updates here:

अन्य न्यूज़