Asia Cup 2023 से पहले Bangladesh के खिलाड़ी का वीडियो वायरल, आग पर चलकर कर रहे टूर्नामेंट की तैयारी

इस बार एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया जाना है। एशिया कप में पहला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होना है, जो कि 31 अगस्त को होगा। अब तक बांग्लादेश ने एशिया कप के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है।
एशिया कप 2023 की शुरुआत अगस्त के अंत में होने वाली है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत में दो सप्ताह से भी कम का समय शेष बचा हुआ है। अधिकतर टीमें इस टूर्नामेंट के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। टीमों की तैयारी अंतिम चरण में है। एशिया कप सभी टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि ये टूर्नामेंट विश्व कप से पहले तैयारियों का शानदार मौका है।
इस टूर्नामेंट को लेकर बांग्लादेश की टीम भी जोरदार तरीके से तैयारियों में जुटी हुई है। इसी बीच बांग्लादेश की टीम के खिलाड़ी मोहम्मद नईम शेख खास तरीके से तैयारी कर रहे हैं, जिसे देखकर हर तरफ खलबी मच गई है। उनकी तैयारियों को देखकर हर क्रिकेट फैन हैरान है।
बांग्लादेश के स्टार सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम शेख इन दिनों अग्निपथ पर चलते हुए एशिया कप और विश्व कप की तैयारियों को कर रहे है। ये कोई डायलॉग नहीं बल्कि सच है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमें मोहम्मद नईम शेख माइंड ट्रेनिंग करने के लिए अंगारों पर चलते हुए दिख रहे है। वो नंगे पैर ही अंगारों पर चलते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर सैफ अहमद ने पोस्ट किया है।Naim Sheikh working with a mind trainer ahead of Asia Cup. pic.twitter.com/mkykegJ06p
— Saif Ahmed 🇧🇩 (@saifahmed75) August 18, 2023
हाईब्रिड मोड में होगा एशिया कप
गौरतलब है कि इस बार एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया जाना है। एशिया कप में पहला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होना है, जो कि 31 अगस्त को होगा। अब तक बांग्लादेश ने एशिया कप के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है। बता दें कि एशिया कप के पाकिस्तान में इस दौरान चार और श्रीलंका में नौ मुकाबले खेले जाने है। भारत इस टूर्नामेंट की शुरुआत दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी। टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान और नेपाल के साथ ग्रुप ए का हिस्सा है। वहीं बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें ग्रुप बी का हिस्सा हैं। दोनों ही टीमों की शीर्ष दो टीमों सुपर 4 राउंड में पहुंचेंगी। सुपर 4 में जीत हासिल करने वाली टीमों को फाइनल खेलने को मिलेगा। फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा।
अन्य न्यूज़












