ICC T20 Ranking: दीप्ती शर्मा टी20 में नंबर-1 बनने के करीब, पाकिस्तानी गेंदबाज सादिया इकबाल को छोड़ देंगी पीछे

Deepti Sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 8 2025 6:03PM

दीप्ति शर्मा आईसीसी महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इसके साथ ही वह नंबर 1 गेंदबाज बनने की दहलीज पर खड़ी हैं। दीप्ति पिछले 6 सालों में अधिकतर समय टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में रही हैं।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा आईसीसी महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इसके साथ ही वह नंबर 1 गेंदबाज बनने की दहलीज पर खड़ी हैं। दीप्ति पिछले 6 सालों में अधिकतर समय टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में रही हैं।

टी20 अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग के ताजा अपडेट में दीप्ति को एक स्थान का फायदा हुआ है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया है। दाएं हाथ की ये गेंदबाज अब रैंकिंग में टॉप पर मौजूद पाकिस्तान की सादिया इकबाल से महज 8 रेटिंग अंक पीछे है। 

इंग्लैंड के खिलाफ दीप्ति ने भारत की पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में तीन विकेट लेने के बाद अपनी ताजा रैंकिंग में सुधार किया है और ये ऑफ स्पिनर आखिरी दो मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करके पाक की सादिया इकबाल को पछाड़ सकती है। 

 वहीं भारत की तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के हालिया मैच में तीन विकेट लेने के बाद 11 स्थान की छलांग लगाकर टी20 गेंदबाजों की सूची में 43वें स्थान पर पहुंच गई हैं। बल्लेबाजों में जेमिमा रोड्रिग्स दो पायदान ऊपर चढ़कर 12वें स्थान पर पहुंच गईं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़