Duleep Trophy 2025: पहले दिन इन दो बल्लेबाजों ने जड़ा शतक, शमी फीके नजर आए

Rajat Patidar and Mohammed Shami
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 28 2025 6:45PM

नोर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच पहला क्वार्टर फाइनल और सेंट्रल जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच दूसरा क्वार्टर फाइनल फाइनल के बेंगलुरु स्थिति सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के ग्राउंड्स पर खेले जा रहे हैं। वहीं पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। पूरे 90 ओवर बारिश के कारण नहीं फेंके जा सके। हालांकि, दो बल्लेबाजों ने पहले दिन शतक जड़े।

दलीप ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है। पहले दिन नोर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच पहला क्वार्टर फाइनल और सेंट्रल जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच दूसरा क्वार्टर फाइनल फाइनल के बेंगलुरु स्थिति सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के ग्राउंड्स पर खेले जा रहे हैं। वहीं पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। पूरे 90 ओवर बारिश के कारण नहीं फेंके जा सके। हालांकि, दो बल्लेबाजों ने पहले दिन शतक जड़े। 

पहले क्वार्टर फाइनल मैच में ईस्ट जोन के कप्ता रियान पराग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और नॉर्थ जोन की टीम के 6 विकेट 308 रन पर गिरा गए। हालांकि, 75.2 ओवर का खेल ही पहले दिन हुआ। नॉर्थ जोन के कई बल्लेबाजों की शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका। नॉर्थ जोन के लिए सबसे ज्यादा रन आयुष बदोनी ने बनाए, जिन्होंने 60 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। 47 रन निशांत सिंधू ने बनाए। 42 रन कन्हैया बधावन बनाकर नाबाद हैं। 39 रन यश धुल और 30 रन अंकित कुमार ने बनाए। 

लंबे समय बाद प्रोफेशनल क्रिकेट में कमबैक करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दलीप ट्रॉफी के पहले दिन फीके नजर आए। एक सफलता ही उनकी मिली। हालांकि, अच्छी बात ये रही कि उन्होंने 17 ओवर गेंदबाजी की। ईस्ट जोन के लिए मनीषी ने तीन विकेट अब तक निकाले हैं।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़