Duleep Trophy 2025: दोनों सेमीफाइनल हुए ड्रॉ, फाइनल में भिड़ेंगी ये दो टीमें

Duleep Trophy 2025
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 7 2025 6:20PM

दलीप ट्रॉफी 2025 के दोनों सेमीफाइनल ड्रॉ हो गए। साउथ जोन और सेंट्रल जोन के बीच अब 11 सितंबर से खिताबी भिड़ंत होगी। जहां सेंट्रल जोन की कप्तानी रजत पाटीदार कर रहे हैं। तो साउथ जोन की कमान मोहम्मद अजहरुद्दीन के हाथ में है।

रविवार को दलीप ट्रॉफी के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले ड्रॉ हो गए। दरअसल, गुरजपनीत सिंह और एमडी निधीष के बाद नारायण जगदीशन के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर साउथ जोन ने बड़ी बढ़त के साथ नॉर्थ जोन के खिलाफ फाइनल में जगह बना ली है। उसके 6 बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इसमें शुभम शर्मा (96), दानिश मालेवर (76), कप्तान रजत पाटीदार (77), उपेंद्र यादव (87), हर्ष दुबे (75) और सारांश जैन (63) शामिल हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी वाली साउथ जोन की 11 सितंबर से रजत पाटीदार की अगुवाई वाली सेंट्रल जोन से खिताबी भिड़ंत होगी। 

सेमीफाइनल के चौथे दिन नॉर्थ जोन ने कल के पांच विकेट पर 278 रनों से आगे खेलना शुरू किया। सुबह के सत्र में वासुकी कौशिक ने शतकवीर शुभम खजुरिया को बोल्ड कर नॉर्थ जोन को छठा झटका दिया। इसके बाद एमडी निधीष ने साहिल लूथरा और मयंक डागर को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। युद्धवीर सिंह चरक को तनय त्यागराजन ने अपना शिकार बनाया। गुरजपनीत सिंह ने आकिब नबी (10) को आउटकर 100.1 ओवर में 361 के स्कोर पर नॉर्थ जोन की पारी का अंत कर दिया।

वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ जोन की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और उसने 34 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल का विकेट गंवा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पडिक्कल ने नारायण जगदीशन के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच 61 रनों की अविजित साझेदारी हुई। इस दौरान जगदीशन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। साउथ जोन द्वारा 24.1 ओवर में एक विकेट पर 95 का स्कोर बनाए जाने के बाद दोनों टीमों में ड्रॉ पर सहमति बनी। जगदीशन ने 69 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 52 रनों की नाबाद पारी खेली। देवदत्त पडिक्कल 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़