WPL 2023 में गुजरात के तूफान के आगे चित्त हुई दिल्ली, अंतिम 13 गेंदों में नहीं बना सकी 13 रन

महिला प्रीमियर लीग में 16 मार्च को दमदार मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में अंतिम 13 गेंदों में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 13 रनों की जरूरत थी, मगर गुजरात की गेंदबाजी के आगे दिल्ली के बल्लेबाज फेल हो गए और सिर्फ 2 ही रन बना सके। ऐसे में गुजरात जायंट्स ने मुकाबला 11 रनों से जीत लिया। गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 147 रन बनाए थे।
इस मैच की स्टार खिलाड़ी रही ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिन ऑल राउंडर एश्ले गार्डनर, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से ही धमाल मचा दिया। उनके सामने गुजरात के खिलाड़ी बेबस नजर आए। एश्ले ने पहले बल्ले से धमाल मचाते हुए 9 चौकों की मदद से 33 गेंदों में 51 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजी के दाम पर उन्होंने 19 रन देकर दो विकट चटकाए। वो प्लेयर ऑफ द मैच भी चुनी गई।
ऐसा रहा था मुकाबला
गुजरात जायंट्स की लॉरा वुलफार्ट और एशलीग गार्डनर के अर्धशतकों की मदद से टीम ने दिल्ली को 11 रनों से मात दे दी। गुजरात जायंट्स की टूर्नामेंट में ये दूसरी जीत है जबकि दिल्ली कैपिटल्स की ये टूर्नामेंट में दूसरी हार है। दिल्ली अब तक तीन मुकाबले जीत चुकी है। बता दें कि गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 147 रन बनाए थे। टारगेट हासिल करने उतरी दिल्ली की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 18.4 ओवर में एक 136 रन पर ऑल आउट हो गई।
ऐसी रही गुजरात की पारी
गुजरात की टीम के लिए वुलफार्ट ने 45 गेंदों छह चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाए। नौ चौकों की मदद से नाबाद 51 रन गार्डनर ने खेली जो विजयी पारी साबित हुई। वुलफार्ट और एश्ले गार्डनर ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। हरलीन देओल ने 33 गेंदों पर 31 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से जेस जॉनासन ने 38 रन देकर दो विकेट हासिल किए। दिल्ली के चार बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें मारिजान काप ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। अरुंधति रेड्डी ने आखरी ओवरों में 19 गेंद पर 25 रन बनाकर एक समय गुजरात के पेशानी पर बल ला दिए थे।
इस मुकाबले में गार्डनर ने पहले बल्ले से और फिर गेंद से भी धमाल किया। उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 19 रन देकर दो विकेट लिए। उनके अलावा किम गार्थ और तनुजा कंवर ने भी दो-दो विकेट हासिल किए। मैच की शुरुआत में संभावना थी कि दिल्ली के सामने मुश्किल लक्ष्य नहीं था लेकिन गुजरात के गेंदबाजों के आगे दिल्ले के बल्लेबाज टिक नहीं सके। दिल्ली ने रन गति बनाए रखने के बावजूद नियमित अंतराल में विकेट गवांकर अपने लिए स्थिति जटिल कर दी थी। दिल्ली ने पहले 10 ओवर में 78 रन बनाए लेकिन इस बीच चार विकेट भी गंवाए। शेफाली वर्मा केवल आठ रन बना पाई और तनुजा कंवर (29 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गई। कप्तान मेग लैनिंग ने स्नेह राणा की गेंद पर पगबाधा आउट होने से पहले 18 रन बनाए।
मुकाबले में एलिस कैपसे ने गार्डनर की गेंद पर लगातार दो छक्के जड़े मगर 22 रन के स्कोर पर ही वो रनआउट होगए। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स भी कमाल नहीं कर सकी और एक रन बना कर पवेलियन लौट गई। हालांकि एक छोर को मारिजान काप ने संभाले रखा मगर दूसरे छोर से उन्हें कोई मदद नहीं मिली। दूसरी तरफ से विकेट लगातार गिरते रहे।
काप भी 14वें ओवर में सातवें विकेट के रूप में रन आउट हो गई। काप ने 29 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। अरुंधति ने शिखा पांडे (नाबाद आठ) के साथ मिलकर 35 रन की साझेदारी करके दिल्ली की उम्मीद जगा दी थी। अरुंधति ने 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर एक्स्ट्रा कवर पर कैच किया। तब दिल्ली लक्ष्य से 15 रन दूर था। गार्डनर ने अगले ओवर में पूनम यादव को आउट करके गुजरात को जीत दिलाई।
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी गुजरात जायंट्स की टीम ने पावरप्ले के छह ओवरों में सोफिया डंकले (चार) का विकेट गंवाकर 32 रन बनाए। डंकले ने मारिजान काप के पहले ओवर में ही मिड ऑन पर आसान कैच दे दिया था। दिल्ली की कसी हुई गेंदबाजी के सामने गुजरात के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। वुलफार्ट और हरलीन ने दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की लेकिन इसके लिए उन्होंने 53 गेंदे खेली। जॉनासन ने हरलीन को विकेट के पीछे कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी।
गार्डनर के क्रीज पर उतरने के बाद रन गति तेज हुई और वुलफार्ट ने भी तेजी दिखाई। दक्षिण अफ्रीका की इस बल्लेबाज ने 16वें ओवर में जॉनासन पर पारी का एकमात्र छक्का भी लगाया, जिससे टीम का स्कोर 100 रन पर पहुंचा। वुलफार्ट ने 41 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। अरुंधति रेड्डी ने वुलफार्ट को बोल्ड करके उनकी पारी का अंत किया। गार्डनर ने अगले ओवर में जॉनासन पर चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया।
अन्य न्यूज़