IND vs ENG 2nd Test: Jofra Archer खेलेंगे दूसरा टेस्ट! इंग्लैंड मैनेजमेंट ने किया खुलासा

Jofra archer
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 28 2025 5:36PM

बर्मिंघम पहुंच चुकी भारतीय टीम प्रैक्टिस सेशन में जमकर तैयारी कर रही है। लीड्स टेस्ट गंवाकर टीम इंडिया एजबेस्टन में जोरदार वापसी करना चाहेगी। दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में जोफ्रा आर्चर को शामिल किया गया था। हालांकि, वह एजबेस्टन टेस्ट खेलेंगे या नहीं इस पर बड़ी अपडेट सामने आई है।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरेटेस्ट के लिए बर्मिंघम पहुंच चुकी भारतीय टीम प्रैक्टिस सेशन में जमकर तैयारी कर रही है। लीड्स टेस्ट गंवाकर टीम इंडिया एजबेस्टन में जोरदार वापसी करना चाहेगी। दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में जोफ्रा आर्चर को शामिल किया गया था। हालांकि, वह एजबेस्टन टेस्ट खेलेंगे या नहीं इस पर बड़ी अपडेट सामने आई है। 

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने हाल ही में बर्मिंघम टेस्ट में जोफ्रा आर्चर के खेलने की संभावना पर बात की। आर्चर को इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने हाल ही में काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी की है। आर्चर ने चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की, उन्होंने आखिरी बार 2021 में भारत के खिलाफ खेला था। 

हाल ही में रॉब की से पूछा गया कि क्या ये तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलने के लिए पर्याप्त रूप से फिट हैं। ईसीबी के प्रबंध निदेशक ने कहा कि वह अगले दो टेस्ट में से कम से कम एक खेल सकते हैं। हालांकि, उन्होंने बर्मिंघम में पहली गेंद डालने की संभावना से भी इनकार नहीं किया। 

हालांकि, रॉब ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा कि, मुझे लगता है कि वह अगले दो टेस्ट में से कम से कम एक खेलेंगे। कौन जानता है? वह एजबेस्टन टेस्ट की पहली गेंद फेंक सकते हैं। सभी विकल्प उपलब्ध हैं। रॉब ने ये खुलासा भी किया है कि अगर टीम मैनेजमेंट को लगता है कि आर्चर अभी टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं है, तो वह वापस जाकर ससेक्स के लिए आखिरी दो मैच भी खेल सकते हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़