IND vs NZ: हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से हुए बाहर, BCCI ने लगाई मुहर

Hardik Pandya will not play next match against new Zealand
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 20 2023 1:00PM

बीसीसीआई ने कन्फर्म किया है कि भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेलेंगे।

वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक भारतीय टीम का सफर बेहद शानदार चल रहा है। लेकिन 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के  खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले भारत को बड़ा झटका लगा  है। दरअसल,  गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के टखने में चोट लग गई थी। जिस कारण वो अगले मुकाबले से बाहर हो गए हैं। 

वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बासीसीआई ने शुक्रवार को बताया कि हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी मैच में चोट के चलते नहीं खेलेंगे। वह 20 अक्टूबर को भारतीय टीम के साथ धर्मशाला के लिए उड़ान नहीं भरेंगे। हार्दिक पांड्या अब सीधा लखनऊ में भारतीय दल से जुड़ेंगे जहां उनका सामना इंग्लैंड से होना है। 

बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ अपने स्पेल का पहला ओवर डालते हुए हार्दिक पांड्या तीसरी गेंद पर चौका रोकने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान उनका टखना ट्विस्ट हो गया और वो मैदान पर गिर पड़े। जिसके बाद वो दर्द से कराह रहे थे, मैदान पर फीजियो ने टेपिंग की ओर गर्म पट्टी बांधी लेकिन इसका फायदा नहीं हुआ। वे गेंदबाजी करने की कोशिश में दिखे, लेकिन दर्द बहुत ज्यादा था। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें मैदान से बाहर जाने को कहा। ऐसे में विराट कोहली ने उनका ओवर पूरा किया, कोहली ने तीन गेंदों में महज 2 रन दिए। 

बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज में कहा कि, टीम  इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडिय में बांग्लादेश के खिाफ भारत के मैच के दरान अपनी ही गेंदबाजी पर फील्डिंग करते हुए बाएं टखने में चोट लग गई  थी। स्कैन के लिए ऑलराउंडर को ले जाया गया और उन्हें आराम की  सलाह दी गई है। वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की लगातार निगरानी में रहेंगे। साथ ही प्रेस रिलीज में कहा गया कि, वह 20 अक्टूबर को टीम के साथ धर्मशाला के लिए उड़ान नहीं भरेंगे और अब सीधे लखनऊ में टीम से जुड़ेंगे जहां भारत इंग्लैंड से खेलेगा। 

टीम इंडिया को हार्दिक की कमी न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में खलेगी। वह टीम में अभी तक तीसरे तेज गेदंबाज और एक फिनिशर की भूमिका अदा कर रहे थे। उनके चोटिल होने के बाद भारत के पास हार्दिक का कोई लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट भी नहीं है। ऐसे में धर्मशाला में या तो टीम इंडिया को बल्लेबाजी या फिर गेंदबाजी में कमाल करना होगा।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़