Asia Cup 2025: सुपर-4 में इस दिन टकराएंगे भारत-पाकिस्तान, जानें पूरी डिटेल

IND vs PAK Asia cup 2025
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 18 2025 2:22PM

भारतीय टीम सुपर-4 के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी। ये मुकाबला 21 सितंबर को खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर भारतीय समय अनुसार रात 8 बजे इस मुकाबले की शुरुआत होगी। ये सुपर-4 में पाकिस्तान का भी पहला ही मैच होगा।

भारत के बाद अब पाकिस्तान टीम भी एशिया कप 2025 के सुपर-4 में पहुंच गई है। अपने आखिरी ग्रुप मैच में पाकिस्तान की भिड़ंत यूएई से थी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर ये मुकाबला खेला गया, जिसे पाकिस्तान ने अपने नाम कर लिया। अब 20 सितंबर से एशिया कप 2025 के सुपर राउंड की शुरुआत होने वाली है। 


भारत बनाम पाकिस्तान

एशिया कप की 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया था। दोनों ग्रुप से टॉप- 2 टीम को सुपर-4 में जगह मिलेगी। वहां सभी चार टीमें एक दूसरे का मुकाबला करेंगी। भारतीय टीम सुपर-4 के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी। ये मुकाबला 21 सितंबर को खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर भारतीय समय अनुसार रात 8 बजे इस मुकाबले की शुरुआत होगी। ये सुपर-4 में पाकिस्तान का भी पहला ही मैच होगा। 

भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को भी मुकाबला हुआ था। ग्रुप ए में रहने की वजह से दोनों टीमों की टक्कर हुई थी। दुबई में खेले गए उस मुकाबले को भारत ने आसानी से 7 विकेट से जीत लिया था। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए सिर्फ 127 रन बनाए। उनके बल्लेबाजों के पास भारत की स्पिन गेंदबाजी का कोई जवाब ही नहीं था। भारतीय टीम ने 16वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था। 

वहीं एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस मैच में भी भारत और पाकिस्तान की टक्कर हो सकती है। सुपर-4 में टॉप-2 पर रहने वाली टीमो के बीच एशिया क का फाइनल होगा। अभी तक ग्रुप बी से सुपर-4 में जगह बनाने वाली टीमों का नाम पक्का नहीं हो पाया है। बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका में से कोई दो अगले राउंड में पहुंचेंगी। भारतीय टीम सुपर-4 के अपने दो अन्य मुकाबले 24 और 26 सितंबर को खेलेगी।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़