IND vs PAK: पहले गेंद को चूमा.. मंत्र फूंका और फिर मिल गया विकेट, हार्दिक पांड्या का ये वीडियो हो रहा वायरल

Ind vs pak hardik pandya blow mantra on ball
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 14 2023 5:06PM

12वें ओवर की दूसरी गेंद पर पांड्या ने हाफ वॉली गेंद फेंकी जिसे इमाम ने चौका जड़ा। ऑलराउंडर ने अगली गेंद को फेंकने से पहले गेंद को दोनों हाथों से चूमा और कुछ मंत्र पढ़ा जिसके बाद इमाम उनकी गेंद को विकेटकीपर राहुल को थमा बैठे।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं पाकिस्तान टीम टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस दौरान पाकिस्तान के 13वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने भारत को दूसरी अहम सफलता दिलाई। इस दौरान उन्होंने पाक सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक को पवेलियन भेजकर भारतीय टीम को सफलता दिलाई। लेकिन जिस तरह से उन्होंने इमाम को आउट किया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

बता दें कि, 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर पांड्या ने हाफ वॉली गेंद फेंकी जिसे इमाम ने चौका जड़ा। ऑलराउंडर ने अगली गेंद को फेंकने से पहले गेंद को दोनों हाथों से चूमा और कुछ मंत्र पढ़ा जिसके बाद इमाम उनकी गेंद को विकेटकीपर राहुल को थमा बैठे। इसके साथ ही भारत को दूसरी सफलता मिली। हार्दिक के इस वीडियो को देखकर चर्चा शुरु हो गई है। 

वहीं मैच की बात करें तो, फिलहाल खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 7 विकेट गंवा दिए हैं। इमाम उल के बाद बाबर आजम, रिजवान, सऊद, शादाब खा, इफ्तिखार अपना विकेट गंवा बैठे हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़