साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम में हुई इस शख्स की एंट्री

Rahul Dravid
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

भारतीय क्रिकेट टीम में फिजियो कमलेश जैन की एंट्री हुई है। बीते दिनों अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और जमकर पसीना बहाया। इस सत्र से पहले ही फिजियो कमलेश जैन टीम के साथ जुड़े। दरअसल, कमलेश जैन ने नितिन पटेल की जगह ली है। जिन्हें नेशनल क्रिकेट अकादमी (एसीए) भेजा गया है।

नयी दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। सीरीज की शुरुआत 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम में एक अहम व्यक्ति की एंट्री हुई है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति टीम के साथ जुड़ चुका है। 

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को लेकर कपिल देव ने दिया बड़ा बयान 

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम में फिजियो कमलेश जैन की एंट्री हुई है। बीते दिनों अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और जमकर पसीना बहाया। इस सत्र से पहले ही फिजियो कमलेश जैन टीम के साथ जुड़े। दरअसल, कमलेश जैन ने नितिन पटेल की जगह ली है। जिन्हें नेशनल क्रिकेट अकादमी (एसीए) भेजा गया है।

कौन हैं नितिन पटेल ?

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य फिजियो नितिन पटेल को एनसीए में खेल विज्ञान और खेल चिकित्सा के प्रमुख के रूप में शामिल किया गया है और उन्होंने पदभार भी संभाल लिया है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम में फिजियो के तौर पर कमलेश जैन की एंट्री हुई। जो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ दिखाई दिए थे। 

इसे भी पढ़ें: SA के खिलाफ मुकाबले के लिए प्रैक्टिस में जुटी टीम इंडिया, सबसे बड़ा सवाल- राहुल के साथ कौन करेगा ओपनिंग 

नितिन पटेल की बात की जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य फिजियो के तौर पर उन्होंने अगस्त 2019 में पदभार संभाला था लेकिन अब नितिन पटेल एनसीए जा चुके हैं। ऐसे में कमलेश जैन को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़