IPL 2022: गुजरात टाइटंस स्टार स्पिनर राशिद खान बोले, मेरा फोकस हमेशा इकॉनामी पर रहता है

rashid khan
ani

राशिद खान को इस आईपीएल सत्र में ज्यादा विकेट भले ही नहीं मिल सके लेकिन अफगानिस्तान और गुजरात टाइटंस के इस स्टार स्पिनर को इसका मलाल नहीं है क्योंकि वह टीम के लिये किफायती स्पैल फेंक रहे हैं। राशिद ने अभी तक 6. 84 की औसत से 11 मैचों में 11 विकेट लिये हैं।

मुंबई। राशिद खान को इस आईपीएल सत्र में ज्यादा विकेट भले ही नहीं मिल सके लेकिन अफगानिस्तान और गुजरात टाइटंस के इस स्टार स्पिनर को इसका मलाल नहीं है क्योंकि वह टीम के लिये किफायती स्पैल फेंक रहे हैं। राशिद ने अभी तक 6. 84 की औसत से 11 मैचों में 11 विकेट लिये हैं। मुंबई इंडियंस से पांच रन से मिली हार के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ टी20 में गेंदबाजी में विकेट लेना हमेशा खास होता है लेकिन मेरी सोच अलग है क्योंकि मेरा फोकस हमेशा इकॉनामी पर रहा है। यही वजह है कि मैं बल्लेबाजों पर दबाव बना सका हूं।’’

इसे भी पढ़ें: IPL 2022 CSK vs DC : दिल्ली कैपिटल्स की होगी चेन्नई सुपर किंग्स से कांटे की भिड़ंत, प्लेऑफ में बने रहना चाहेंगे ऋषभ पंत

उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन दूसरे सत्रों की तुलना में इस साल विकेट कम मिले हैं। कुछ मैचों में मैं अपेक्षा के अनुरूप गेंदबाजी नहीं कर सका लेकिन टी20 क्रिकेट ऐसा ही है।यहां सीखने के लिये बहुत कुछ है।’ गुजरात की टीम मुंबई के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत के लिये नौ रन नहीं बना सकी।

इसे भी पढ़ें: IPL 2022, RCB vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद की होगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कांटे की टक्कर, कोहली और विलियमसन पर होगीं निगाहें

राशिद ने कहा ,‘‘ हार्दिक और राहुल तेवतिया के रन आउट होने से मैच बदल गया। टी20 की खूबसूरती यही है कि कई बार आप दो गेंद में नौ रन बना लेते हैं और कई बाद छह गेंद में भी नहीं बना पाते। इसमें सीखने के लिये बहुत कुछ है और हम पिछले मैचों में की गई गलतियों को नहीं दोहरायेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़