IPL 2022। लगातार 5 हार के बाद कोलकाता ने जीता मुकाबला, राजस्थान को 7 विकेट से हराया

KKRvRR
प्रतिरूप फोटो
Twitter

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में सोमवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 152 रन बनाये। केकेआर ने पांच गेंद शेष रहते मैच को अपने नाम कर लिया। केकेआर के लिए नितीश राणा ने नाबाद 48 रिंकू सिंह ने नाबाद 42 रन बनाये।

मुंबई। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 47वें मैच में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस दौरान रिंकू सिंह और नीतीश राणा के बीच हुई नाबाद साझेदारी के दम पर कोलकाता ने 5 गेंद शेष रहते हुए आसान जीत दर्ज की। रिंकू सिंह ने 23 गेंद में नाबाद 42 रन की पारी खेली। जबकि नीतीश राणा ने 37 गेंद में नाबाद 48 रन बनाए।  

इसे भी पढ़ें: चेन्नई के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार, धोनी के कप्तान बनते ही CSK ने पकड़ी रफ्तार, समझे गणित   

कोलकाता ने टॉस जीतकर राजस्थान को बल्लेबाजी का न्योता दिया। ऐसे में राजस्थान ने 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए और कोलकाता के सामने 153 रन का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए कोलकाता को शुरुआती झटके लगे और एक बार फिर से सलामी बल्लेबाजों का बल्ला खामोश रहा। बाबा इंद्रजीत ने 15 रन बनाए जबकि एरोन फिंच महज 4 रन बनाकर कुलदीप सेन के हाथों क्लीन बोल्ड हो गए। 

इसे भी पढ़ें: IPL 2022: गायकवाड़ और कोंवे की रिकॉर्ड साझेदारी से चेन्नई ने सनराइजर्स को हराया, 5 हार के बाद जीत की तलाश में केकेआर 

सैमसन ने जड़ा अर्धशतक

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने किफायती बल्लेबाजी की। संजू सैमसन ने 49 गेंद में 54 रन की पारी खेली। जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल है। जबकि आखिरी ओवरों में रियान पराग ने 12 गेंद में दो छक्के और एक चौके की मदद से 19 और शिमरोन हेटमायर ने 13 गेंद में दो छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 27 रन बनाकर एक मजबूत स्कोर खड़ा करने का प्रयास किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़