गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों के साथ कैसा है आशीष नेहरा का रिश्ता? साई किशोर ने बताई अंदर की बात

Ashish Nehra and Sai sudarshan
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 8 2025 6:38PM

साई किशोर ने गुजरात टाइटंस टीम की सफलता का श्रेय मुख्य कोच आशीष नेहरा को देते हुए कहा कि वह खिलाड़ियों से सीधे और स्पष्ट तरीके से अपने विचार शेयर करते हैं। आईपीएल की तालिका में टॉप पर काबिज गुजरात टाइटंस के 11 मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक है और टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने के काफी करीब है।

गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर ने टीम की सफलता का श्रेय मुख्य कोच आशीष नेहरा को देते हुए कहा कि वह खिलाड़ियों से सीधे और स्पष्ट तरीके से अपने विचार शेयर करते हैं। आईपीएल की तालिका में टॉप पर काबिज गुजरात टाइटंस के 11 मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक है और टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने के काफी करीब है। 

साई किशोर ने स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस रूम कार्यक्रम में चुनिंदा मीडिया से कहा कि, आशू पाजी अपने विचारों को लेकर काफी स्पष्ट रहते हैं। वह खिलाड़ियों से बिना किसी लाग-लपेटे के संवाद करते है। वह अच्छा प्रदर्शन करने पर सबसे पहले तारीफ करने वालों में होते हैं, इसके साथ ही अगर आप टीम की योजना से भटकते है तो वह बता देंते हैं कि उन्होंने ऐसी उम्मीद नहीं की थी। ऐसे में हर खिलाड़ी टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार रहता है। 

किशोर को मौजूदा सत्र में टीम के हर मैच में खेलना का मौका मिला है और तमिलनाडु के इस गेंदबाज ने अब तक 14 विकेट लेकर टाइटंस की सफलता में अहम योगदान किया है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के दिग्गज स्पिनर रहे डेनियल विटोरी भी किशोर की गेंदबाजी से प्रभावित है। सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ने कहा था कि किशोर के पास सीमित ओवर के क्रिकेट में सफल होने की काबिलियत है। 

विटोरी से मिली तारीफ से जुड़े भाषा के सवाल पर साई किशोर ने कहा कि, ये काफी हौसला बढ़ाने वाली बात है। विटोरी ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिनसे मैंने बचपन से प्रेरण ली है। उन्हें स्पिन गेंदबाजी में महारथ हासिल थी। 

इस 28 साल के गेंदबाज ने कहा कि, जब हमने उनके खिलाफ खेला था तब भी मुझे उनसे बात करने का मौका मिला था और ऐसे बातचीत से काफी मदद मिलती है। किशोर ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी सफलता का श्रेय चेन्नई सुपर किंग्स और उसके करिश्माई कप्तान  महेंद्र सिंह धोनी को भी दिया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़