IPL 2025 DC vs KKR: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IPL 2025 DC vs KKR
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 29 2025 7:34PM

आईपीएल 2025 का 48वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। जहां डीसी के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं टॉस के बाद अक्षर पटेल ने कहा कि पिछले मैच में ओस पड़ी थी इसलिए वह चांस नहीं लेना चाहते थे। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 48वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। जहां डीसी के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं टॉस के बाद अक्षर पटेल ने कहा कि पिछले मैच में ओस पड़ी थी इसलिए वह चांस नहीं लेना चाहते थे। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है। 

वहीं केकेआर के कप्तान अजिंक्य राहणे ने कहा कि इस विकेट को पढ़ना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम परिस्थितियों को भांप कर उसके अनुसार स्वंय को ढालने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि टीम में एकबदलाव है। अनुकूल रॉय की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। 

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती।

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11- फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (डब्ल्यू), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (सी), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़