IPL 2025 GT vs RR: पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंचना चाहेगी गुजरात टाइटंस, सामने है राजस्थान रॉयल्स की चुनौती

IPL 2025 GT vs RR
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 9 2025 4:49PM

आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस के चार मैचों में 6 अंक हैं और टीम अगर ये मुकाबला जीतने में कामयाब हो जाती है तो वो पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी।

आज आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस के चार मैचों में 6 अंक हैं और टीम अगर ये मुकाबला जीतने में कामयाब हो जाती है तो वो पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी। राजस्थान रॉयल्स के 4 मैचों में 4 अंक हैं और संजू सैमसन के नेतृत्व वाली टीम पिछले दो मैच जीतकर फॉर्म में वापसी कर चुकी है। 

हेड टू हेड 

आईपीएल में गुजरात और राजस्थान के बीच मुकाबला लगभग एकतरफा रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 6 मैच खेले गए हैं, जहां गुजरात ने 5 मैच अपने नाम किए हैं तो रॉयल्स को महज एक में ही जीत नसीब हुई है। 

पिच रिपोर्ट

वहीं नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बाउंस देखने को मिलेगा। ये एक बल्लेबाजी पिच होगी जहां 200 का स्कोर बनना बड़ी बात नहीं है। आज इस मुकाबले में टॉस जीतने वाले कप्तान को पहले बल्लेबाजी का फैसला करना चाहिए, क्योंकि यहां लक्ष्य का पीछा करते हुए जीतना मुश्किल है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को चाहिए कि 210 रन के आस पास स्कोर करे। 

 

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11- साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा।


राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11- संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, कुमार कार्तिकेय, तुषार देशपांडे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़