IPL 2025 LSG vs SRH: लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला, देखें दोनों की प्लेइंग 11

IPL 2025 LSG vs SRH
प्रतिरूप फोटो
IPL X
Kusum । May 19 2025 7:35PM

लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं एलएसजी के लिए ये मैच करो या मरो का होगा।

आईपीएल 2025 का 61वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं एलएसजी के लिए ये मैच करो या मरो का होगा। हैदराबाद के खिलाफ टीम बड़े अंतर से जीत हासिल कर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखना चाहेगी। वहीं हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद में ट्रेविस हेड नहीं खेल रहे हैं। वहीं जयदेव उनादकट भी निजी कारणों से उपलब्ध नहीं हैं। लखनऊ के लिए विलियम ओरुर्के ने डेब्यू किया। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज को मयंक यादव के अस्थाई रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जोड़ा गया है। 

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन- एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/डब्ल्यूके), अब्दुल समद, आयुष बदोनी, आकाश दीप, अवेश खान, रवि बिश्नोई, दिग्वेश सिंह, विल ओ'रूर्के।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे (आईपीएल डेब्यू पर), जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़