इरफान पठान का फूटा गुस्सा, कहा- टीम इंडिया में सेलेक्शन IPL से हो रहा, हमारे समय में घरेलू क्रिकेट से होता था

irfan pathan
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 29 2024 4:55PM

इरफान पठान ने आईपीएल की शुरुआत के बाद से भारतीय क्रिकेट परिदृश्य में हुए अहम बदलावों पर प्रकाश डाला है। 2003 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले पठान के मुताबिक, आईपीएल से पहले, खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में जाने के लिए रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी या अंडर 19 क्रिकेटर खेलकर टीम इंडिया तक पहुंचे थे।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने आईपीएल की शुरुआत के बाद से भारतीय क्रिकेट परिदृश्य में हुए अहम बदलावों पर प्रकाश डाला है। 2003 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले पठान के मुताबिक, आईपीएल से पहले, खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में जाने के लिए रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी या अंडर 19 क्रिकेटर खेलकर टीम इंडिया तक पहुंचे थे। लेकिन आज एक आईपीएल सीजन के आधार पर भारतीय टीम में चयन हो रहा है। 

180 नॉट आउट पॉडकास्ट पर बोलते हुए इरफान पठान ने अतीत और वर्तमान के बीच साफ अंतर पर जोर देते हुए कहा कि, हमारे दोर में अगर हमें बड़ौदा की तरफ से अगर रणजी ट्रॉफी खेलना होता तो एक ही तरीक था। उस समय एक ही भारतीय टीम होती थी। कोई आईपीएल नहीं था। आपको रणजी, दिलीप ट्रॉफी खेलना था और टीम इंडिया में आने का सबसे अहम दरवाजा अंडर-19 ऐज ग्रुप क्रिकट था। तब हमारा यही एक लक्ष्य होता था। लेकिन अब चीजें बदल गईं हैं। आप एक आईपीएल खेल सकते हैं, और भारतीय में प्रवेश पा सकते हैं। 

इस बदलाव की वजह से नए खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में आना पहले के मुकाबले आसान हो गया है। इरफान पठान ने अपना अनुभव साझा किया कि कैसे वो मल्टीपल फ्रैक्चर होने के बाद भी रणजी ट्रॉफी और मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते थे ताकि उन्हें एक बार भारत की तरफ से खेलने का मौका मिल सके। 

इरफान पठान ने आगे कहा कि, मैं उन्हीं फ्रैक्चर के साथ रणजी और मुश्ताक अली ट्रॉफी खेला। क्योंकि तब ऐसी मशीनें नही थीं, जो मामूली फ्रैक्चर को पता कर सकें। हम ऑस्ट्रेलिया गए और वहां पता चला कि मल्टीपल फ्रैक्चर हैं। मैं तब पेनकिलर खाकर खेलता था। क्योंकि मेरा एक ही सपना था कि किसी भी तरह भारत के लिए खेलूं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़