Ishan Kishan को लगा बड़ा झटका, Duleep Trophy 2025 के पहले मैच से हुए बाहर, जानें कारण

Ishan Kishan
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 18 2025 2:05PM

ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती थी, लेकिन वह चोट के कारण टल गई। इसके साथ ही उनको अब एक और झटका लगा है। दरअसल, दलीप ट्रॉफी के पहले मैच से ईशान किशन बाहर हो गए हैं। वे ईस्ट जोन के लिए दलीप ट्रॉफी में भाग लेने वाले थे।

युवा बल्लेबाज ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती थी, लेकिन वह चोट के कारण टल गई। इसके साथ ही उनको अब एक और झटका लगा है। दरअसल, दलीप ट्रॉफी के पहले मैच से ईशान किशन बाहर हो गए हैं। वे ईस्ट जोन के लिए दलीप ट्रॉफी में भाग लेने वाले थे। लेकिन एक चोट के कारण ऐसा नहीं हो पाएगा। इंग्लैंड के नॉटिंघमशायर के लिए क्रिकेट खेलते समय उनको चोट लगी थी, जिससे वे अभी तक रिकवर नहीं हो पाए हैं। इसी चोट के कारण उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद टेस्ट टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर जगह नहीं मिल पाई थी। 

फिलहाल के लिए ईशान किशन की जगह ईस्ट जोन टीम में ओडिशा के आशीर्वाद स्वेन को शामिल किया गया है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, ई-बाइक से गिरने के बाद किशन को कई टांके लगे थे और इसी कारण से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए चोटिल ऋषभ पंत की जगह शामिल नहीं किया गया। तमिलनाडु के एन जगदीशन को ध्रुव जुरेल के बैकअप के तौर पर टीम में जगह मिली थी। 

इसके अलावा इग्लैंड के दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलने वाले आकाश दीप को आराम करने की सलाह दी गई है। वे भी ईस्ट जोन के लिए खेलने वाले थे, लेकिन उनको आराम करने के लिए कहा गया है। कोई छोटी इंजरी उनको हो सकती है। चौथे टेस्ट मैच में वे चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। 3 टेस्ट मैचों में आकाश दीप ने 13 विकेट निकाले थे। नाइट वॉचमैन के तौर पर उन्होंने एक बेहतरीन अर्धशतक भी आखिरी मैच में जड़ा था। अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी वाली टीम में असम के मुख्तार हुसैन उनकी जगह लेंगे।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़