IPL 2023 से बाहर हुए Jasprit Bumrah, Mumbai Indians को लगा बड़ा झटका

jasprit bumrah
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Feb 28 2023 6:46PM

मुंबई इंडियंस की टीम को आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले ही बड़ा झटका लगा है। इस टूर्नामेंट से जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से बाहर हो गए है। जसप्रीत बुमराह लंबे समय से क्रिकेट से बाहर है। क्रिकेट के मैदान पर उनकी वापसी काफी लंबे समय से टलती जा रही है।

आईपीएल 2023 से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल के आगामी सीजन से पूरी तरह से बाहर हो गए है। उन्हें 16वें सीजन में हिस्सा लेने का मौका नहीं मिलेगा। जसप्रीत बुमराह ने अपना अंतिम क्रिकेट मुकाबला वर्ष 2022 के सितंबर में खेला था।

इसके बाद से ही लगातार वो क्रिकेट के मैदान से बाहर है। उन्होंने एशिया कप 2022 और टी20 विश्व कप 2022 में भी हिस्सा नहीं लिया था। क्रिकेट फैंस उन्हें दोबारा मैदान पर अपनी गेंद का जादू चलाता देखने के लिए बेताब है। उम्मीद थी कि इस वर्ष श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्हें खेलने का मौका मिलेगा मगर उन्हें टीम से बाहर रखा गया।

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते है। आईपीएल 2022 में जसप्रीत बुमराह ने 14 मैचों में मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी की थी। इस दौरान 25.53 की औसत से कुल 15 विकेट चटकाए गए थे। वहीं इस बार टूर्नामेंट में अहम खिलाड़ी का टीम में ना होना टीम को काफी भारी पड़ सकता है। इससे पहले भी जसप्रीत बुमराह को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला था जिस कारण वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में शामिल नहीं हो सके थे। 

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के इस वर्ष वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने की संभावना पूरी तरह से बनी हुई है। अगर भारतीय टीम एक और मुकाबला जीत जाती है तो भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाली टीम के तौर पर फाइनल हो जाएगी। इसके बाद भारतीय टीम को वर्ष के अंत में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारी भी करनी है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह को इन दो बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम के लिए उपस्थित होना जरुरी है। ऐसे में बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह को लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं ले रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़