IND w vs AUS w: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से Jemimah Rodrigues हुईं बाहर, यहां जानें वजह

Jemimah Rodrigues
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 17 2025 2:07PM

ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं इस दौरान भारत को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, जेमिमा रोड्रिगज पूरी तरह से सीरीज से बाहर हो गई हैं। वायरल फीवर की वजह से जेमिमा सीरीज से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह 28 साल की तेजल हसबनीस को मौका मिला है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे मैच आज खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं इस दौरान भारत को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, जेमिमा रोड्रिगज पूरी तरह से सीरीज से बाहर हो गई हैं।  

बता दें कि, वायरल फीवर की वजह से जेमिमा सीरीज से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह 28 साल की तेजल हसबनीस को मौका मिला है। ऐसे में एक नजर डालते हैं दूसरे वनडे के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की प्लेइंग 11 पर।  

28 वर्षीय तेजल हसबनीस को जेमिमा रोड्रिग्स का रिप्लेसमेंट बनाया है। तेजल जो स्टैंडबाय पर थी, उन्हें वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया। तेजल ने अब तक 6 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 140 रन बनाए हैं। 

वहीं, अगर बात करें जेमिमा रोड्रिग्स की तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ पहले वनडे मैच में 26 गेंद पर 18 रन बनाए थे। वह ताहलिया मैकग्रथ के हाथों आउट हो गई थी। इतना ही नहीं जेमिमा ने बाद में एक अहम कैच भी ड्रॉप किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर लिचफील्ड का कैच ड्रॉप किया था जो टीम को काफी महंगा पड़ा था। 

पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को 8 विकेट से धूल चटाई थी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। 

फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो बदलाव हुए हैं। लिचफील्ड की जगह वोल टीम में आई हैं, जबकि किन गर्थ की जगह ब्राउन को मौका मिला है। टॉस के दौरान भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि अगर टॉस जीत भी जातीं तो पहले बल्लेबाजी ही चुनतीं। उन्होंने कहा कि आज उनकी टीम बल्लेबाजी में बेहतर करने की कोशिश करेगी और ये देखेगी कि किन गेंदबाजों को निशाना बनाया जाए। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत- स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेनुका सिंह। 

ऑस्ट्रेलिया- एलिसा हीली, जॉर्जिया वोल, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, तहलिया मैक्ग्रा, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, डार्सी ब्राउन, मेगन शुट। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़