- |
- |
SLvENG: जो रूट ने जड़ा कॅरियर का 19वां टेस्ट शतक, लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 181/4
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 24, 2021 13:42
- Like

श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 381 रन बनाये थे और इस तरह से इंग्लैंड अभी उससे 200 रन पीछे है। लंच के समय रूट 105 रन पर खेल रहे थे। उन्होंने अब तक 153 गेंदें खेली हैं और 14 चौके लगाये हैं।
गॉल। कप्तान जो रूट ने अपने करियर का 19वां टेस्ट शतक जमाया जिससे इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां लंच तक चार विकेट पर 181 रन बनाये। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 381 रन बनाये थे और इस तरह से इंग्लैंड अभी उससे 200 रन पीछे है। लंच के समय रूट 105 रन पर खेल रहे थे। उन्होंने अब तक 153 गेंदें खेली हैं और 14 चौके लगाये हैं। उनके साथ दूसरे छोर पर जोस बटलर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये अभी तक 49 रन जोड़े हैं। रूट ने तब क्रीज पर कदम रखा था जबकि इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गये थे और स्कोर दो विकेट पर पांच रन था। इंग्लैंड ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 98 रन बनाये थे और तब रूट 67 रन बनाकर खेल रहे थे। विकेट से काफी टर्न मिल रहा था और इसलिए रूट ने रविवार को सुबह अधिक सतर्कता बरती।
इसे भी पढ़ें: अंगूठे में फ्रेक्चर के तैयार थे रविंद्र जडेजा, बोले- मैंने पैड पहन लिये थे और इंजेक्शन भी ले लिया था
इंग्लैंड ने पहले सत्र में दो विकेट गंवाये। ये दोनों विकेट बायें हाथ के स्पिनर लेसिथ एम्बुलडेनिया ने लिया। अभी तक इंग्लैंड के चारों विकेट इस स्पिनर ने ही लिये हैं। एम्बुलडेनिया ने सुबह एक छोर से लगातार डेढ़ घंटे तक गेंदबाजी की तथाइस बीच कल के अविजित बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ (28) और डेनियल लॉरेन्स (तीन) को आउट किया। एम्बुलडेनिया ने सुबह छठे ओवर में ही बेयरस्टॉ को दूसरी स्लिप में ओशादा फर्नांडो के हाथों कैच कराया। अंपायर ने अपील ठुकरा दी लेकिन श्रीलंका ने डीआरएस का सहारा लिया और उसका यह फैसला सही साबित हुआ। रूट और बेयरस्टॉ ने तीसरे विकेट के लिये 111 रन की साझेदारी की। लॉरेन्स शुरू से स्पिन गेंदों के सामने जूझते नजर आये। उन्होंने पहली स्लिप में लाहिरू तिरिमाने को कैच दिया। अपना 99वां टेस्ट मैच खेल रहे रूट को स्पिन के सामने कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने दिलरूवान परेरा पर एक रन लेकर लगातार दूसरे टेस्ट मैच में शतक पूरा किया। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच सात विकेट से जीता था।
Joe Root and Jos Buttler take England to 181/4 at lunch on day three, trailing Sri Lanka by 200 runs.
— ICC (@ICC) January 24, 2021
Lasith Embuldeniya picked up two wickets in the morning session. #SLvENG | https://t.co/BtLz95cMXH pic.twitter.com/iwke2nuGcY
भारत के लिये मैच विजेता बन सकता है यह खिलाड़ी, लक्ष्मण ने दिए संकेत
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मार्च 9, 2021 14:28
- Like

पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ऋषभ पंत टी20 में मैच विजेता बन सकता है।भारत की तरफ से 134 टेस्ट मैच खेलने वाले लक्ष्मण का मानना है कि हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा के साथ पंत भी टीम में ‘फिनिशर’ की भूमिका निभा सकता है।
मुंबई। पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि ऋषभ पंत टी20 प्रारूप में भारत के लिये मैच विजेता बन सकते हैं और आगामी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए उन्हें अधिक मौके दिये जाने की जरूरत है। इस 23 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये भारतीय टीम में चुना गया है। आस्ट्रेलियाई दौरे में उन्हें सीमित ओवरों की टीम में नहीं रखा गया था। पंत ने टेस्ट मैचों में शानदार फार्म दिखायी तथा भारत की आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में जीत में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में चौथे टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली।
इसे भी पढ़ें: इस लापरवाही के कारण WTC के फाइनल से बाहर हुआ ऑस्ट्रेलियाई टीम, कोच जस्टिन लैंगर ने बताई वजह
लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘गेमप्लान’ में कहा, ‘‘हमने उसे दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से दबाव में खेलते हुए मैच जिताते देखा है। बायें हाथ का बल्लेबाज होने के कारण वह विकल्प देता है जहां एक बार उसके चलने पर विरोधी कप्तान परेशानी में पड़ सकता है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि उसे शामिल करना बहुत अच्छा फैसला है और उम्मीद कि वे एक या दो पारियों से उसका आकलन नहीं करेंगे क्योंकि अगर आप विश्व कप को ध्यान में रख रहे हैं तो उसे अधिक मौके मिलने चाहिए। एक बार उसे यह सुरक्षा मिलने पर हम जानते हैं कि वह अकेले दम पर मैच जीत सकता है।’’ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 118 गेंदों पर 101 रन बनाये। इसके अलावा उन्होंने सिडनी में 97 और ब्रिस्बेन में नाबाद 89 रन बनाये थे। भारत 12 मार्च से पांच टी20 मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड का सामना करेगा। भारत की तरफ से 134 टेस्ट मैच खेलने वाले लक्ष्मण का मानना है कि हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा के साथ पंत भी टीम में ‘फिनिशर’ की भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी स्थिति में भारतीय टीम में फिनिशर की भूमिका मजबूत होगी क्योंकि पिछले एक डेढ़ साल में हम हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा पर काफी निर्भर हैं। ’’
इसे भी पढ़ें: रोजर फेडरर को पछाड़कर नोवाक जोकोविच ने ATP रैकिंग में सबसे अधिक समय तक टॉप पर रहने का बनाया रिकॉर्ड
लक्ष्मण ने कहा, ‘‘लेकिन अगर भारतीय बल्लेबाजी क्रम में एक बल्लेबाज ऐसा है जो पहली गेंद से ही अपने शॉटस खेल सकता है तो वह पंड्या है। पंत ने टेस्ट मैचों में न सिर्फ फार्म दिखायी बल्कि जिस परिपक्वता के साथ बल्लेबाजी की मुझे लगता है कि वह मैच विजेता बनेगा। ’’ लक्ष्मण ने मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की भी प्रशंसा की जिन्हें पहली बार टी20 टीम में जगह दी गयी है। लक्ष्मण ने कहा, ‘‘वह इसका हकदार था। मेरा मानना है कि वह (सूर्यकुमार) विशेषकर भारत में युवाओं के लिये रोल मॉडल है। हम पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि उसे अंतिम एकादश में जगह मिलेगी लेकिन वह निश्चित तौर पर इस टी20 भारतीय टीम में जगह का हकदार था।
झूलन गोस्वामी के दमदार प्रदर्शन से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 157 रनों पर समेटा
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मार्च 9, 2021 12:55
- Like

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 157 रन पर समेट दिया है।दक्षिण अफ्रीका के केवल पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। झूलन गोस्वामी ने 42 रन देकर चार विकेट लिये। उनके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ ने 37 रन देकर तीन और मानसी जोशी ने 23 रन देकर दो विकेट लिये।
लखनऊ। अनुभवी झूलन गोस्वामी की शानदार गेंदबाजी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 157 रन पर आउट कर दिया। भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया जिसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लारा गुडॉल ने 77 गेंदों पर सर्वाधिक 49 रन बनाये। उनके अलावा कप्तान साने लुस ने 36 रन का योगदान दिया।
इसे भी पढ़ें: इस लापरवाही के कारण WTC के फाइनल से बाहर हुआ ऑस्ट्रेलियाई टीम, कोच जस्टिन लैंगर ने बताई वजह
दक्षिण अफ्रीका के केवल पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। झूलन गोस्वामी ने 42 रन देकर चार विकेट लिये। उनके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ ने 37 रन देकर तीन और मानसी जोशी ने 23 रन देकर दो विकेट लिये। भारत पहला मैच गंवाने के कारण पांच मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पीछे चल रहा है।
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाड़ियों का वजन हुआ था कम
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मार्च 9, 2021 12:23
- Like

इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स ने खुलासा किया कि पेट संबंधी बीमारी के कारण उनका भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाड़ियों का वजन अचानक घट गया था।उन्होंने कहा, ‘‘मेरा एक सप्ताह में पांच किलो वजन कम हुआ।
अहमदाबाद। इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स ने खुलासा किया है कि भारत के खिलाफ यहां चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के दौरान उनका और उनके साथियों का अचानक वजन कम हो गया था क्योंकि मैच से पहले उनके खिलाड़ी पेट संबंधी बीमारी से पीड़ित हो गये थे। भारत ने पिछले सप्ताह चौथे टेस्ट मैच में पारी और 25 रन से जीत दर्ज करके चार मैचों की श्रृंखला 3-1 से अपने नाम की थी। स्टोक्स ने ‘डेली मिरर’ से कहा, ‘‘खिलाड़ी पूरी तरह से इंग्लैंड के प्रति प्रतिबद्ध है और मुझे लगता है कि पिछले सप्ताह यह देखने का मिला जब हम में से कुछ खिलाड़ी बीमार पड़ गये थे और ऐसे में 41 डिग्री तापमान में खेलना वास्तव में मुश्किल था। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा एक सप्ताह में पांच किलो वजन कम हुआ।
इसे भी पढ़ें: इस लापरवाही के कारण WTC के फाइनल से बाहर हुआ ऑस्ट्रेलियाई टीम, कोच जस्टिन लैंगर ने बताई वजह
डॉम सिब्ली का चार किलो और जिम्मी एंडरसन का तीन किलो वजन कम हुआ। जैक लीच गेंदबाजी स्पैल के बीच मैदान छोड़कर जा रहा था और शौचालय में अधिक समय बिता रहा था। ’’ ऋषभ पंत के 101 और वाशिंगटन सुंदर के नाबाद 96 रन की मदद से भारत ने अपनी पहली पारी में 365 रन बनाये। भारत ने इसके बाद इंग्लैंड को 135 रन पर आउट करके मैच जीता था। स्टोक्स ने कहा, ‘‘यह किसी तरह का बहाना नहीं है क्योंकि हर कोई खेलने के लिये तैयार था तथा भारत और विशेषकर ऋषभ पंत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने जिस तरह से इंग्लैंड की जीत के लिये हर संभव प्रयास किया उसके लिये मैं उनकी सराहना करता हूं। ’’ इंग्लैंड की टीम को टेस्ट श्रृंखला में लचर प्रदर्शन के लिये कुछ पूर्व खिलाड़ियों की आलोचना का सामना करना पड़ा लेकिन स्टोक्स ने कहा कि यह महत्वपूर्ण कि खिलाड़ी इन चीजों पर ध्यान देने के बजाय अपने खेल को सुधारने पर गौर करें।
इसे भी पढ़ें: रोजर फेडरर को पछाड़कर नोवाक जोकोविच ने ATP रैकिंग में सबसे अधिक समय तक टॉप पर रहने का बनाया रिकॉर्ड
स्टोक्स ने कहा, ‘‘क्रिकेट पंडित अपनी भूमिका निभा रहे हैं और यह अच्छा है लेकिन हमें बेहतर खिलाड़ी या बेहतर टीम बनाना उनकी जिम्मेदारी नहीं है। यह हमारा काम है और हमें इस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपके कप्तान, आपके कोच और आपके साथियों के विचार मायने रखते हैं जो कि एक अच्छी टीम और आपको बेहतर से बेहतर खिलाड़ी बनाने का प्रयास करते हैं। हमारे कई खिलाड़ियों का यह पहला भारत दौरा था और उनको इससे काफी सीख मिली।

